BJP released names for Rajya Sabha by-election: राज्यसभा उप-चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किए नाम

0
230

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सभा के उप-चुनाव के लिए गुरुवार को नामों की घोषणा की। उत्तर प्रदेश से राज्यसभा उप-चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से सुधांशु त्रिवेदी और बिहार से सतीश दूबे को उम्मीदवार बनाया है। राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी के असामयिक निधन से बिहार में खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए एनडीए में इस बात पर लगभग सहमति बन थी कि बीजेपी का उम्मीदवार होगा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद रविशंकर प्रसाद की छोड़ी गयी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने कोटे से लोक जन शक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान को उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने जीत भी हासिल की थी।