BJP On Kejriwal Resignation, (आज समाज), नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जहां केजरीवाल के इस निर्णय को पब्लिसिटी स्टंट बताया है वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने फैसले को उचित बताया है।
कोर्ट की शर्तों से सीएम इस्तीफे को हुए मजबूर
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, कि यह अरविंद केजरीवाल का पीआर स्टंट है। उन्होंने कहा कि कोर्ट की शर्तों ने दिल्ली सीएम को इस्तीफे के लिए मजबूर किया है। वह समझ गए हैं कि दिल्ली के लोगों के बीच उनकी छवि एक भ्रष्ट नेता की है। देशभर में ‘आप’ आज एक भ्रष्ट पार्टी के रूप में जानी जाती है।
सोनिया गांधी मॉडल लागू करना चाहते हैं सीएम
केजरीवाल के इस्तीफे के फैसले से साफ है कि वह सोनिया गांधी मॉडल लागू करना चाहते हैं, जहां उन्होंने मनमोहन सिंह को डमी प्रधानमंत्री बनाया और पर्दे के पीछे से कांग्रेस ने सरकार चलाई। ‘आप’ को अब समझ आ गया है कि पार्टी दिल्ली चुनाव हार रही है और यहां की जनता उनके नाम पर वोट नहीं देगी, इसलिए वे किसी और को बलि का बकरा बनाकर सरकार चलाना चाहते हैं।
इस्तीफे के अलावा नहीं कोई विकल्प
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी के करीब नहीं जा सकते और न वह किसी फाइल पर दस्तखत कर सकते। इसलिए, उनके पास इस्तीफे के अलावा कोई विकल्प नहीं है। केजरीवाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से इस्तीफा देने के लिए मजबूर हुए हैं।
जानें क्या कहते हैं ‘आप’ के लीडर व मंत्री
उधर, आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा, अब दिल्ली की जनता के हाथ में है कि केजरीवाल ईमानदार हैं या नहीं। यहां के लोग आप को वोट देकर मुख्यमंत्री को ईमानदार घोषित करेंगे। मुख्यमंत्री ने 2020 में काम के नाम पर वोट मांगे थे और उस दौरान उन्होंने कहा था, यदि मैंने काम किया है तो वोट दें, नहीं किया है तो मुझे वोट न दें।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, यह मिसाल है कि एक मुख्यमंत्री कोर्ट से जमानत पाने के बाद स्वयं फैसला करता है कि कोर्ट ने तो मुझे बेल दे दी लेकिन जनता जिस दिन मुझे अग्नि परीक्षा में पास उतारेगी, उस दिन सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा।
आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, केजरीवाल ने ईमानदारी का नया मानदंड स्थापित किया है। दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, हम मुख्यमंत्री के इस्तीफा देकर खुद को ईमानदार साबित करने के लिए जनता के बीच जाने के फैसले से सहमत हैं। केजरीवाल ने लोगों का सम्मान, प्यार और आशीर्वाद कमाया है।
यह भी पढ़ें : Delhi News : केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान के बाद जानें सीएम की दौड़ में सबसे आगे कौन