Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बडौली का मंगलवार को गुरुग्राम में समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से अभिनंदन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद बड़ौली संगठनात्मक गतिविधियों के सिलसिले में गुरुग्राम आए थे लेकिन तब उनकी व्यस्तता के चलते उनका नागरिक अभिनंदन नहीं किया जा सका था। अब मंगलवार को सामाजिक समरसता समिति के तत्वावधान में शहर का ब्राह्मण समाज उनका अभिनंदन समारोह करेगा। हरियाणा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, पार्टी के ओबीसी मोर्चा के स्टेट इंचार्ज और सामाजिक समरसता समिति के मुख्य संरक्षक जीएल शर्मा ने बताया कि बड़ौली का अभिनंदन समारोह पटौदी चौक के पास भगवान परशुराम भवन में रखा गया है। यह प्रोग्राम मंगलवार शाम साढ़े 4 बजे होगा। शर्मा ने कहा कि 2014 में हरियाणा में सरकार बनने के बाद भाजपा ने दस साल में हर वर्ग को सम्मान दिया है। भाजपा में ही एक चाय वाला दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री और फेरीवाला हरियाणा जैसे प्रदेश का मुख्यमंत्री बन सकता है। भाजपा ने गरीब किसान के बेटे नायब सिंह सैनी को प्रदेश का उट बनाकर सिद्ध कर दिया है कि पार्टी में परिवारवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद के लिए कोई जगह नहीं है। जीएल शर्मा ने कहा कि भाजपा ने पंडित मोहन लाल बड़ौली के रूप में पार्टी के एक सामान्य वर्कर को प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व देकर ब्राह्मण समाज का सम्मान बढ़ाया है। इससे पहले भी पार्टी ने ब्राह्मण समाज को दान में मिली जमीन का मालिकाना हक देने का ऐतिहासिक फैसला किया था। इसके लिए ब्राह्मण समाज पार्टी का कृतज्ञ है। इसी कृतज्ञता को प्रकट करने के लिए समाज की ओर से बड़ौली का अभिनंदन समारोह रखा गया है।
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…