आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (BJP Parliamentary Party Meeting): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बीजेपी जितना ज्यादा आगे बढ़ेगी, विपक्ष के हमले उतने ही बढ़ेंगे, लिए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं मजबूत लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहना होगा। पीएम ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ये बातें कहीं। संसद परिसर में आयोजित बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री के जोरदार स्वागत के साथ हुई।

  • नड्डा ने माला पहनाकर किया पीएम का स्वागत

तीन राज्यों मेें जीत के लिए पीएम का धन्यवाद किया

त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में हाल ही में हुए चुनावों में जीत दर्ज करने के लिए पार्टी सांसदों ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। जीत की खुशी में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहनाकर पीएम का स्वागत किया। सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में मोदी ने कहा, बीजेपी जितनी सफलता हासिल करेगी, दूसरी ओर से पार्टी पर हमले भी उतने ही बढ़ते जाएंगे। उन्होंने बैठक में मौजूद सांसदों से कहा, हमें कड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा।

अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पार्टी के कामों का प्रचार करें एमपी

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को 15 मई से 15 जून तक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाने को कहा है। इसके साथ ही बीजेपी सरकार के 9 साल के कामकाज का प्रचार करने की भी सभी सांसदों का सलाह दी गई है।

राहुल गांधी व अडाणी मामले पर संसद में गतिरोध जारी

हिंडनबर्ग-रिपोर्ट और राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान को लेकर
आज भी संसद में हंगामा जारी है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, जिस कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें : G20 Second Meet In Chandigarh: चंडीगढ़ में कल से दूसरी जी20 की बैठक, तैयारियां पूरी