Aaj Samaj (आज समाज), BJP Parliamentary Party Meeting, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद भवन परिसर के बालयोगी सभागार में बीजेपी संसदीय दल की आज बैठक चल रही है और इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सीएम के चेहरों पर मंथन चल रहा है। आज नाम फाइनल हो सकते हैं। बैठक में पार्टी के सभी सांसद मौजूद हैं।
सभी सांसदों ने किया पीएम का जोरदार वेलकम
तीन राज्यों में पार्टी की जीत के बाद हो रही बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से लेकर तमाम सांसदों पार्टी के सांसदों ने खड़े होकर ‘मोदी जी का स्वागत है’ के नारे और तालियों के साथ पीएम का वेलकम किया। इस दौरान ‘मोदी गारंटी’ के नारे लगे। नड्डा ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच प्रधानमंत्री को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस पर जबरदस्त जीत हासिल की और पार्टी ने इस बड़ी जीत का श्रेय पीएम मोदी के नेतृत्व को दिया है। कांग्रेस ने तेलंगाना में बीआरएस से सत्ता छीन ली, जहां भाजपा का वोट शेयर और संख्या बढ़ी है।
बैठक में शामिल होते हैं सभी सांसद
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी के सभी लोकसभा और राज्यसभा सदस्य शामिल होते हैं। अमूमन यह बैठक सत्र के दौरान प्रत्येक मंगलवार को होती है लेकिन इस सप्ताह मंगलवार को यह बैठक नहीं हो सकी थी। बैठकों में मोदी सहित बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता संसदीय एजेंडे और पार्टी के संगठनात्मक एवं राजनीतिक अभियानों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखते हैं। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, डॉ. एस जयशंकर और वीरेंद्र कुमार सहित कई सांसद बैठक में पहुंचे हैं।
नए चेहरों को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी का प्लान
बता दें कि बीजेपी मुख्यालय में बुधवार को अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिवों की एक बैठक हुई और इस दौरान बताया गया कि तीन राज्यों में नए चेहरों को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी जाएगी। भाजपा के इस बयान ने सियासी खलबली मचा दी है। हालांकि, पार्टी का अंतिम फैसला होना अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें: