BJP Organized Public Meeting वार्ड नंबर 12 में भाजपा ने आयोजित की जनसभा
राज चौधरी, पठानकोट
BJP Organized Public Meeting : शहर के वार्ड नम्बर 12 में जिला भाजपा प्रवक्ता योगेश ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित जन सभा के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तथा हलका पठानकोट से उम्मीदवार अश्विनी शर्मा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर खूब बरसे। उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को धोखा देते हुए रोजगार (BJP Organized Public Meeting) और स्मार्ट फोन के नाम पर फार्म भरवा लिये, परन्तु किसी को स्मार्ट फोन नहीं मिला। वहीं अब यही काम आम आदमी पार्टी कर रही है जो हमारी भोली-भाली महिलाओं को एक हजार रूपये देने की बात कह कर फार्म भरवा रही है।
मोदी के हाथों में ही हमारा देश और पंजाब सुरक्षित
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठी आप की सरकार पंजाब की विरोधी पार्टी है, जिसे पंजाब की अमन और शांति किसी भी सूरत में पसंद नहीं है। भारतीय जनता पार्टी की लोकहित योजनाओं को कांग्रेस ने लोग तक पहुंचने ही नहीं दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में ही हमारा देश और पंजाब सुरक्षित है।(BJP Organized Public Meeting) आज जम्मू कश्मीर आजादी की सांस ले रहा है। अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। जिला प्रवक्ता योगेश ठाकुर ने समूह उपस्थित जनों का धन्यवाद करते अश्विनी शर्मा के पक्ष में उनका समर्थन मांगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उनके साथ रोहित पुरी, सुरेश शर्मा, विनोद जी, विंदा सैनी के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।
Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य