BJP Organization Elections: भाजपा को अगले माह मिल जाएगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
106
BJP Organization Elections: भाजपा को अगले माह मिल जाएगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
BJP Organization Elections: भाजपा को अगले माह मिल जाएगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
  • 30 नवंबर तक पूरी होगी प्रदेशों की प्रक्रिया 

BJP New Nationl Chief, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी में तेजी से संगठन चुनावों को भी पूरा करने की तैयारी हो रही है। राज्यों को इस माह के आखिर तक अपने यहां बूथ, जिला तथा मंडल अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करानी है। इसके बाद 15 दिसंबर तक आधे राज्यों में नए अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लिया जाएगा। जब यह चुनाव हो जाएगा तो ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी।

जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया भी जल्द

हालांकि कई राज्यों में अभी भी सदस्यता अभियान के साथ सक्रिय सदस्य बनाने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन साथ ही ब्लॉक, बूथ और जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया भी जल्द होगी ।यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक आधे से ज्यादा राज्यों में पूरी करनी होगी।जिससे 15 दिसंबर तक आधे राज्यों में अध्यक्ष का चुनाव पूरा होते ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सके। नियमानुसार आधे से ज्यादा राज्यों की चुनावी प्रक्रिया पूरे होते ही अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है। ऐसे में नए अध्यक्ष के नाम की भी घोषणा 15 दिसंबर से पहले हो सकती है।

अध्यक्ष के लिए चौंकाने वाला कोई नाम नहीं आने वाला

सूत्रों की माने तो नए अध्यक्ष के लिए चौंकाने वाला जैसा कोई नाम नहीं आने वाला है। जो नाम कुछ समय से चल रहे हैं, उनमें से ही एक नाम की घोषणा कर दी जाएगी। हालांकि बीच में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम भी चर्चा में आया था। अब सूत्र बताते हैं कि वह पिछड़ गई हैं। राजस्थान से ही एक नाम लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का भी चलाया गया था, लेकिन बीजेपी को बहुत करीब से जानने वालों का कहना है कि आलाकमान ने बिड़ला को स्पीकर जैसे अहम पद की जिम्मेदारी दी हुई है। इसलिए उन्हें अब कोई और किसी भी जिम्मेदारी मिलने के आसार कम ही हैं।

लोकसभा-विधानसभा चुनाव के कारण टलता गया चुनाव

दरअसल, पार्टी संगठन का चुनाव पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनावों के चलते टलता गया। पार्टी ने मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जून में कार्यकाल समाप्त होने के बाद नए अध्यक्ष के चुने जाने तक जिम्मेदारी संभालने को कहा है। इसलिए नड्डा नए अध्यक्ष के चुने जाने तक कामकाज देख रहे हैं। जल्द चुनाव पूरा कराने के लिए 15 अक्टूबर को पार्टी ने डॉ.के.लक्ष्मण की अध्यक्षता में चार सदस्यों की कमेटी की घोषणा कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। इसके बाद प्रदेशों को कार्यक्रम भेज दिए गए। अब 30 नवंबर तक प्रदेश कमेटियों की प्रक्रिया पूरी होनी है।इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए अब बीजेपी में नए अध्यक्ष के नाम को लेकर विचार विमर्श शुरू हो गया है।

मोदी और भागवत की पसंद का होगा राष्ट्रीय अध्यक्ष

यह तय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की सहमति से ही नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी। शुरू में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिवराज सिंह चौहान तथा पार्टी महामंत्री विनोद तावड़े अध्यक्ष पद की रेस में थे। इसी बीच में एक नाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी चला, लेकिन अब सूत्र जो बताते हैं उनके अनुसार केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव के साथ विनोद तावड़े रेस में आगे आ गए हैं।

धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव का नाम…

धर्मेंद्र प्रधान और भूपेंद्र यादव का नाम पिछले संगठन चुनाव के समय भी काफी चर्चा में आया था, लेकिन तब नड्डा को मौका दे दिया गया। तीनों नेता नीचे स्तर से संगठन का कामकाज देख ऊपर तक पहुंचे। यादव राजस्थान से, प्रधान उड़ीसा से और तावड़े महाराष्ट्र से आते हैं। यहां पर महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों को देखना होगा। बीजेपी का गठबंधन अपने दम पर बहुमत ले आता है तो फिर कोई दिक्कत नहीं है।

देवेंद्र फडणवीस की भूमिका?

यदि अगर किसी प्रकार का जोड़-तोड़ करना पड़े तो ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस की भूमिका क्या होगी यह देखने वाली बात होगी? उनका नाम भी राष्ट्रीय अध्यक्ष की रेस में है। ऐसे में बहुत कुछ महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे पर निर्भर करेगा। जानकार मानते हैं बीजेपी आलाकमान अंतिम समय पर कुछ भी फैसला कर सकता है।हालांकि इन सभी नेताओं की पार्टी और संघ में सभी जगह ठीक ठाक पकड़ है। समझा जा रहा है कि अंतिम समय में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ तो इनमें से किसी एक का नाम नए अध्यक्ष के लिए घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Electoral Politics: चुनावी राजनीति के दंगल में नियमों और मूल्यों की तलाश