संकल्प पत्र में हर वर्ग के लोगों के लिए किया ऐलान

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अब अपने शिखर पर है। ज्ञात रहे कि पांच फरवरी को यहां पर विधानसभा चुनाव का मतदान होगा। इसी बीच तीनों प्रमुख पार्टियां दिल्ली की जनता को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही हैं। इसी बीच एक तरफ जहां आप और कांग्रेस लोगों को गारंटियां दे रही हैं। वहीं भाजपा ने संकल्प पत्र 2 जारी किया है।

इसमें छात्रों, युवाओं, दलितों और आॅटो-टैक्सी चालकों के लिए अहम घोषणा की है। बीजेपी के संकल्प पत्र 2 में सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 15,000 की वित्तीय सहायता और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की राशि दी जाएगी।

छात्रों और युवाओं पर भाजपा का फोकस

संकल्प पत्र में तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके साथ ही आॅटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा एवं वाहन बीमा और उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। भाजपा ने घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड बनाने की बात कही है। इसके अलावा 10 लाख का जीवन बीमा, 5 लाख का दुर्घटना बीमा, उनके बच्चों के लिए स्कॉलरशिप और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव की भी घोषणा की है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति

घोषणा पत्र जारी करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की तरफ से दिल्ली में किए कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए एसआईटी का गठन किया जाएगा। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी। बिना कोई बहाना या आरोप, पड़ोसी राज्य, एमसीडी, एनडीएमसी और केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली के नागरिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather : सोमवार के बाद मंगलवार भी रहा गर्म

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution : दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर से खराब श्रेणी में रही