Aaj Samaj (आज समाज), BJP On Opposition Unity, नई दिल्ली: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ के कायम रहने पर लगातार सवाल उठने लगे हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने अब गठबंधन पर निशाना साधा है। अनुराग ठाकुर कहा, विपक्षी दल चाहे कहीं भी बैठक कर लें लेकिन ‘घमंडिया’ की बैठक में केवल घमंड और अहंकार ही नजर आने वाला है।
कोई भी गठबंधन कहीं भी नहीं चलेगा : दुष्यंत
दुष्यंत ने ‘इंडिया’ पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी दलों का कोई भी गठबंधन कहीं भी नहीं चलेगा। उन्होंने कहा, इंडिया की पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी और उस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए थे। दूसरी बैठक 17 जुलाई को बेंगलुरु में हुई थी और इससे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नदारद रहे थे। दुष्यंत ने कहा, अब तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है और इससे पता नहीं और कितने नेता गायब रहेंगे। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि गठबंधन की यह योजना जल्द विफल हो जाएगी।
स्वार्थ से किया कोई काम कभी पूरा नहीं होता
बीजेपी महासचिव ने कहा, स्वार्थ से किया गया कोई भी काम कभी पूरा नहीं होता। विपक्षी दल मोदी विरोधी हैं और लोगों को ये क्या आफर दे रहे हैं, ये तो उन्हें भी अब तक पता नहीं है। बता दें कि इंडिया की तीसरी बैठक में 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होगी। ‘घमंडिया’ की बैठक में केवल घमंड और अहंकार दिखेगा दुष्यंत ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देगी। टीएमसी कांग्रेस को बंगाल में घुसने नहीं देगी। महाराष्ट्र में भी उनकी स्थिति खराब हैं।
जनता 2024 में भी गठबंधन को सिखाएगी सबक : अनुराग
अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि 2024 में भी जनता इस गठबंधन को सबक सिखाने का काम करेगी। अनुराग ठाकुर शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित ‘यूथ 20 समिट’ में शामिल होने पहुंचे थे, इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, जो पिछड़े समाज का अपमान करे और माफी भी न मांगे, जो जनता को राक्षस कहे इससे बड़ा घमंड और क्या हो सकता है। जिनके आपसी तालमेल, सुर और स्वर एक न हों, तो आपको उनका भविष्य क्या लगता है। ये सब तितर-बितर हो जाएंगे, समय का इंतजार कीजिए।
यह भी पढ़ें :
- CM Sukhu: हिमाचल में बारिश, भूस्खलन व बाढ़ से तबाही के बाद राज्य आपदा घोषित
- First 3D Printed Post Office: बेंगलुरु को मिला देश का पहला 3डी प्रिटिंग तकनीक से बना डाकघर
- Ukhrul District: मणिपुर में फिर भीषण गोलीबारी, तीन कुकी की मौत, 3 लापता
Connect With Us: Twitter Facebook