भाजपा ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.के.लक्ष्मण 23 को पानीपत में : डा.राजबीर आर्य

0
422
BJP OBC Morcha National President Dr.K.Laxman
BJP OBC Morcha National President Dr.K.Laxman
  • भोडवाल माजरी के गोगा मेड़ी मंदिर में होगा जोगी समाज, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन
Aaj Samaj (आज समाज), BJP OBC Morcha National President Dr.K.Laxman,पानीपत : जोगी समाज द्वारा शनिवार, 23 सितंबर को पानीपत के भोडवाल माजरी गांव के गोगा मेडी मंदिर में जोगी नाथ, पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन होगा। प्रेस को जानकारी देते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख डा.राजबीर आर्य ने बताया कि सम्मेलन में मुख्यातिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य, राज्य सभा संसद डा.के.लक्ष्मण होंगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष, पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज करेंगें। विशिष्ठ अतिथि के रूप में मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी शिरकत करेंगे। डा. आर्य ने बताया कि सम्मेलन में संसद संजय भाटिया, संसद रमेश कौशिक, विधायक महीपाल ढांडा, विधायक प्रमोद विज, विधायक मोहन लाल बडोली, पानीपत भाजपा जिलाध्यक्ष डा. अर्चना गुप्ता और सोनीपत जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा भी भाग लेंगे। सम्मेलन के आयोजक ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन सुभाष जोगी ने बताया कि ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.के. लक्ष्मण पानीपत जिले में पहली बार पधार रहे हैं इसलिए उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जी टी रोड़ से दो सौ बाइक के काफिले में डा. लक्ष्मण को ढोल नगाड़ों के साथ सभा स्थल तक लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पांच हजार से ज्यादा लोग भाग लेंगे तथा मंदिर प्रांगण में अटूट भंडारे की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़े  : Drug Free Haryana : सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने रागिनियों, नृत्य व लघु नाटिका के माध्यम से जगाई ड्रग फ्री हरियाणा की अलख

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook