- कहा : 2024 के चुनावों में भाजपा तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करके नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाएगी देश का प्रधानमंत्री
Aaj Samaj (आज समाज),BJP National President JP Nadda ,मनोज वर्मा,कैथल : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के रोड शो में उनका स्वागत करने के लिए कैथल जिला से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत की अगुवाई में सैंकड़ों वाहनों का काफिला पंचकूला सुबह ही रवाना हो गया था । हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के रोड शो को लेकर कैथल जिला के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह और जोश से भाग लिया । उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की पूरे देश में लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर प्रदेश भर से भारी तादात में लोग उनके स्वागत में पंचकूला पहुंचे । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूरे विश्व में बढ़ती लोकप्रिययता के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के रोड शो देश में एक रिकॉर्ड स्थापित किया।
कैथल से हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत की अगुवाई में पंचकूला जाने वाले विशाल काफिले में महंत रमन पूरी ,महंत ईश्वर दास ,भाजपा नेता सुभाष नारंग , राजिंदर खुराना , अशोक भारती ,रमेश सचदेवा , इंद्रजीत सरदाना ,राम कुमार नई अनाज मंडी प्रधान , सोहन लाल अतिरिक्त अनाज मंडी प्रधान , गोबिंद दुआ , राज कुमार मुखीजा , कृष्ण नारंग , नरेंदर निझावन , अनिल आहूजा , सतीश राजपाल, सुषम कपूर , संजय गुप्ता, पम्मी खुराना , विजय , पपु खरबंदा , मिंटू ,सतीश सोनी, संदीप सिंगला ,सुभाष कथूरिया ,वीरेंद्र सतीजा प्रधान सब्जी मंडी, गरनाम सिंह, ईश्वर चंद जैन , राजीव लाटका , पंकज , अमित गुप्ता ,सुभाष सतीजा, भीम सैन अग्रवाल , कृष्ण शर्मा , पिंका टंडन , लोकेश सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पंचकूला पहुंचे।
हैफेड चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश भगत ने कहा कि प्रधानमत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा की बढ़ती लोकप्रिता से यह साबित हो गया है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ सीटों पर जीत हासिल करके नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाएगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा में लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी जनकल्याणकारी नीतिया बनाकर प्रदेश की जनता का दिल पूरी तरह से जीत लिया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के कारण हरियाणा में भाजपा की बहुमत से सरकार बनाकर तीसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे।
यह भी पढ़ें : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित