BJP National President Election: 10 अप्रैल से पहले नाम घोषित होने के संकेत

0
210
Bjp National President Election
Bjp National President Election: 10 अप्रैल से पहले नाम घोषित होने के संकेत

BJP News President, अजीत मेंदोला, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र की समाप्ति के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में तेजी के आसार हैं। बजट सत्र शुक्रवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे संकेत हैं कि एक दो दिन में उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश जैसे बचे हुए कुछ राज्यों में अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी। बुधवार को उत्तर प्रदेश बीजेपी और संघ के बीच समन्वय को लेकर बैठक भी हुई। इस बैठक में नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में पार्टी को खासा मंथन करना पड़ गया है।

पीएम मोदी व भागवत के बीच हुई है बैठक

इस हफ्ते अधिकाशं राज्यों में चुनाव की औपचारिकता पूरी होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया में तेजी आ जाएगी।10 अप्रैल को होने वाली अहम बैठक से पहले नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा के आसार हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच रविवार को हुई बैठक के बाद अब अध्यक्ष के नाम को लेकर गतिरोध के आसार कम ही हैं।

शिवराज सिंह चौहान का नाम रेस में आगे

जो संकेत मिल रहे हैं उनके अनुसार मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम तेजी से रेस में आगे आ गया है। चौहान संघ की पहली पसंद बताए जा रहे हैं। संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले चौहान वरिष्ठ नेता भी हैं और मध्यप्रदेश जैसे राज्य में रिकॉर्ड समय तक मुख्यमंत्री भी रहे। प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से हरी झंडी मिलते ही पार्टी नाम घोषित करेगी।

बीते कुछ दिनों में तमाम नाम चर्चा में सामने आए

अब इसी बात पर नजर रहने वाली है कि चौहान के नाम को हरी झंडी मिलती है या फिर कोई दूसरा नाम सामने निकल कर आता है। क्योंकि बीते कुछ दिनों में तमाम नाम चर्चा में सामने आए हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र यादव और भूपेंद्र यादव के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जैसे कई नाम चर्चा में बने हुए हैं। सबकी नजरें प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर लगी हुई थी।

बजट सत्र की समाप्ति के बाद मिल सकती ही हरी झंडी

पीएम के नागपुर दौरे पर तो ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन खबरें जरूर सामने आने लगी कि पीएम मोदी और संघ प्रमुख भागवत के बीच सहमति बन गई है। लेकिन नाम घोषित करने के मामले में पार्टी जल्दबाजी में नहीं है। बजट सत्र की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री मोदी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नाम को हरी झंडी दे देंगे।

यूपी व एमपी के लिए भी अध्यक्षों के नामों का ऐलान

इसी बीच उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के लिए भी अध्यक्ष घोषित कर दिए जाएंगे। बीजेपी सूत्रों की माने तो अधिकांश राज्यों में संगठन के चुनाव 10 अप्रैल से पहले पूरे करा लिए जाएंगे।आधे राज्यों में चुनाव पूरे करा लिए गए हैं। दरअसल राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पिछले साल होना था लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के चलते एक साल से ज्यादा समय लग गया।

ये भी पढ़ें : BJP National President JP Nadda : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा घरौंडा में करेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित : दुष्यंत भट्ट