नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल मेंभाजपा अपनी जड़ें मजबूत करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। इस बीच कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल बंगाल पहुंचे थे और उनकेकाफिले पर पत्थरबाजी की गई थी। जिस भाजपा ने बहुत ही गंभीरता से लिया है। गृहमंत्रालय ने शुक्रवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़से जेपी न ड्डा के काफिले पर हमले की जानकारी मांगी है। जिसके तुरंत बाद मंत्रालय ने राज्य के डीजीपी व मुख्य सचिव को दिल्ली तलब किया है। गृह मंत्रालय को दी गई रिपोर्ट में नड्डा की सुरक्षा में चूक हुई है। उनकी सुरक्षा का समुचित ध्यान नहीं रखा गया। जिसके कारण राज्य के दोनों शीर्ष अफसरों को दिल्ली बुलाकर पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था को लेकर जवाब तलब किए जाएंगे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी चल रहीं हैंममता दीदी की टीएमसी अपना किला बचाने में लगी हैतो वहीं भाजपा टीएमसी के किले को फतह करने की तैयारी कर रही है। राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है। बता दें कि नड्डा पर हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर राज्य का दौरा करेंगे। वह 19 और 20 दिसंबर को पश्चिम बंगाल में रहेंगे। अमित शाह बंगाल दौरे के समय भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हाल ही में वो पश्चिम बंगाल में दो दिन रहे थे। इस दौरान उन्होंने मतुआ समुदाय के लोगों से मुलाकात की और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिले और मिलकर उनकेसाथ खाना भी खाया था।