• भाजपा की केंद्र तथा राज्य सरकारें दे रही पारदर्शी शासन प्रशासन : गजेंद्र सलूजा
Aaj Samaj (आज समाज),BJP National Membership Campaign State Head Gajendra Saluja, पानीपत : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्य मंत्री मनोहर लाल गरीब, युवा, अन्नदाता तथा नारी के चहुं मुखी विकास की चिंता कर रहे है। गरीब को सस्ते आवास मिले इसके लिए प्रधान मंत्री आवास योजना मोदी लेकर आए। प्रधान मंत्री अन्न कल्याण योजना  लाकर गरीब को चुहला चलाने की चिंता से मुक्त किया। गरीब आदमी को आयुष्मान योजना लाकर इलाज से गरीब को चिंता से मुक्त किया मनोहर लाल ने लगभग सभी को चिरायु योजना लाकर  इलाज की सुविधा प्रदान की।
ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने पानीपत शहरी विधान सभा क्षेत्र के बत्रा कॉलोनी स्थित जे के स्कूल, परशुराम धर्मशाला विकास नगर तथा तहसील कैम्प बारात घर पर में नुक्कड़ सभाओं की सम्बोधित करते हुए कहे। गजेंद्र सलूजा ने कहा की मोदी मनोहर आज तक की सबसे उत्तम खेल नीति लेकर आए। उन्होंने कहा मोदी ने स्ट्रार्ट अप,मुद्रा योजना लाकर युवाओं के भविष्य उज्ज्वल करनें का काम किया। मुख्य मंत्री मनोहर लाल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक फसलें खरीद का रिकार्ड बनाया। भाजपा प्रेस पेनलिस्ट देवेंद्र दत्ता ने कहा डीबीटी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर रोक लगाई। गजेंद्र सलूजा तथा देवेंद्र दत्ता ने लोगो की समस्याओं को भी सुना तथा समाधान का आश्वासन दिया। गजेंद्र सलूजा तथा देवेंद्र दत्ता का कार्यक्रम में पहुंचने पर गुलदस्ते भेंट कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। इन सभाओं में मुख्य रूप से विरेंद्र तेनेजा, कार्यक्रम संयोजक महेंद्र प्रताप, प्रदीप गोड तथा तथा हरिश कटारिया, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तनेजा,राजेश भारद्वाज, कुलवंत शर्मा आदि मौजूद रहे।