BJP National Membership Campaign State Head Gajendra Saluja : शिव भगवान सभी पर अपनी कृपा बनाए रखे : सलूजा

0
320
BJP National Membership Campaign State Head Gajendra Saluja
BJP National Membership Campaign State Head Gajendra Saluja
Aaj Samaj (आज समाज),BJP National Membership Campaign State Head Gajendra Saluja, पानीपत : शिव भगवान सब पर अपनी कृपा बनाए रखे। प्रभु शिव कल्याणकारी है सबका कल्याण करे। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने पुराने शुगर मिल के सामने राज नगर में पुराने शिव मंदिर में डाक कावड़ रवाना करने से पहले उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कही। इस से पर शिव आराधना की तथा यज्ञ में  मुख्य यज्ञ मान के तौर पर गजेंद्र सलूजा ने आहुतियां दी। सलूजा ने कहा की प्रधान मंत्री मोदी ने केदार धाम का विकास करा, दिव्य काशी भव्य काशी तथा उज्जैन महाकाल कोरिडोर का निर्माण करा सांस्कृतिक पुनरुत्थान का आगाज किया है। जो राष्ट्र के के लिए सम्मान की बात है। गजेंद्र सलूजा ने शिव भक्त डाक कावड़ियों से अनुरोध किया है की कावड़ के समय यातायात के नियमों का पालन जरूर करे।