BJP National Membership Campaign, भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रमुख गजेंद्र सलुजा ने तहसील मण्डल की बैठक ली

0
323
BJP National Membership Campaign
BJP National Membership Campaign
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
BJP National Membership Campaign: भाजपा एक परिवार है, हमारे  संस्कार पार्टी से आते है। भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। हमे पार्टी की राष्ट्रवादी विचार धारा पर हमें गर्व है। हमे अपनी पार्टी का स्थापना दिवस पूरे उल्लास से मनाना है। ये शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलुजा ने तहसील मण्डल के कार्यकर्ताओं की एक 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस को मनाने की तैयारी हेतु एक बैठक  को सम्बोधित करते हुए कही। BJP National Membership Campaign

 

BJP National Membership Campaign
BJP National Membership Campaign
BJP National Membership Campaign
गजेंद्र सलुजा ने कहा की 6 अप्रैल को सभी एक स्थान पर एकत्रित हो। फिर शोभा यात्रा निकाले उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी के व्याख्यान सुने। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष हरीश कटारिया ने की। मण्डल में पहुंचने पर सलुजा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री धर्मपाल चोपड़ा व सतीश मेहता ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, महक दीवान, मण्डल उपाध्यक्ष पंकज खुसरिज, वेद प्रकाश वेदी व अशोक गुम्भर, बलदेव वासन, चमन लाल वर्मा, कमल गम्भीर व आशुतोष पांडे मौजूद रहे। BJP National Membership Campaign