Aaj Samaj (आज समाज), BJP National Convention, नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आज दूसरा और अंतिम दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव-2024 के लिए जीत का मंत्र देंगे। अधिवेशन के पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने देश और पार्टी के साथ ही समाज को भी नेतृत्व प्रदान कर राजनीति में नया आयाम स्थापित किया है और मैं इसके लिए उनका स्वागत करता हूं।

  • तैयार होगा लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप

आज होगा पीएम मोदी का अभिभाषण

अधिवेशन के समापन पर आज पीएम मोदी का अभिभाषण होगा और इसमें वह कार्यकर्ताओं 2024 में पार्टी की जीत का मंत्र देंगे। अधिवेशन के पहले दिन मोदी ने भी बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में भाग लिया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन की शुरुआत की। पीएम मोदी व नड्डा ने पार्टी का भी झंडा फहराया। इस दौरान जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के अन्य नेता भी उपस्थित थे।

सम्मेलन में शामिल हो रहे 11 .5 हजार प्रतिनिधि

सम्मेलन में बीजेपी के लगभग 11.5 हजार प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी, सांसद, पार्टी के पूर्व सांसद विधायक, सभी प्रदेशों के प्रदेशाध्यक्ष, देश के सभी जिला अध्यक्ष, सभी पंचायत के अध्यक्ष, मेयर व डिप्टी मेयर आदि शामिल हैं। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का रोडमैप तैयार होगा।

हमें पीछे भी जीत दिखी है और आगे भी जीत मिलेगी

जेपी नड्डा शनिवार को अपने संबोधन में कहा, यह हम सभी के एि बड़े सौभाग्य की बात है कि हम बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के चश्मदीद बन रहे हैं। उन्होंने कहा, आज हम एक ऐसे माहौल में एकत्रित हुए हैं, जहां हमें पीछे भी जीत दिखी है और आगे भी जीत मिलेगी। नड्डा ने कहा, वर्ष 2014 में पांच राज्यों में भाजपा की सरकार थी, लेकिन फिलहाल 12 राज्यों में भाजपा और 17 राज्यों में राजग सत्तारूढ़ है। वहीं, उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा 10 प्रतिशत वोट और तीन सीट से बढ़कर 38.5 प्रतिशत वोट और 77 सीट पर पहुंच गई और हम अगली बार राज्य की सत्ता में आएंगे।

उपलब्धियों से भरा रहा पिछला दशक

जेपी नड्डा ने कहा, सात दशक के भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में हमने हर कालखंड को देखा है। हमने उपेक्षा का काल देखा है, जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ने वाला काल देखा है, हमने आपातकाल देखा है, चुनाव में हारने और जीतने का काल भी देखा है, लेकिन हम सभी को इस बात की बहुत खुशी है कि पिछला दशक पीएम मोदी के नेतृत्व में उपलब्धियों से भरा रहा है।

पार्टी के लिए हमेशा खड़े रहे हैं प्रधामनंत्री

ेजेपी नड्डा ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी हमेशा पार्टी के लिए खड़े रहे हैं। देश के प्रशासन के कामों में पूर्णतया व्यस्त रहते हुए भी उनके लिए पार्टी प्राथमिकता है। वह हमेशा चिंतित रहते हैं कि पार्टी कैसे आगे बढ़ेगी और हम किस प्रकार से पार्टी को आगे बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook