लखनऊ से दिल्ली जा रहे भाजपा सांसद साक्षी जी महाराज ने कन्नौज के सौरिख इलाके में कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात दे दौरान मीडिया से बात करते हुए फिर एक बड़ा बयान दे डाला। साक्षी जी महराज ने ओवैसी की पार्टी को भाजपा की बी पार्टी कहने वाले विपक्ष की बात पर मुहर लगाते हुए कहा कि ओवैसी को यूपी में खुदा ताकत दे , ओवैसी ने बिहार में भाजपा की मदद की यूपी में करने आये है और बंगाल में भी मदद करेंगे।
राजनीति में नेताओ द्वारा अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे नेता सामाजिक समरसता को ठेस पहुचाने का काम करते है
किसान नेताओ द्वारा सुप्रीमकोर्ट की बात न मानने पर कहा कि ये देश का दुर्भाग्य है दुर्भाग्य से कुछ लोग पूर्वाग्रही परिवादी जातिवादी स्वार्थी लोग न सुप्रीमकोर्ट को मानने को तैयार न सरकार को न संविधान को मानने को तैयार। कानून को अब अपना काम करना चाहिए । सुप्रीमकोर्ट ने जब कमेटी गठित कर दी है तो अब आंदोलन का अर्थ नही रह जाता है तत्काल आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए और सुप्रीमकोर्ट द्वारा गठित कमेटी से बात कर अपनी बात रखनी चाहिए। भाजपा के मुश्लिम प्रेम पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा सबका साथ सबका विकास के रास्ते चलने वाली पार्टी है। जिसके चलते भाजपा मुश्लमानो का भी विश्वास जीतने में उनका विकास करने में लगी हुयी है। अब मुश्लमान इस बात को समझने लगा है कि पिछले 65 साल से हिंदुस्तान के मुश्लमानो को तुष्टिकरण के नाम पर डराया गया है। इस कारण अब मुश्लिम समाज भी भाजपा से जुड़ने लगा है।