Jyotirmay Mahato Writes Letter To Amit Shah, (आज समाज), कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर कथित बार-बार होने वाले सांप्रदायिक हमलों के कारण राज्य के प्रभावित सीमावर्ती जिलों को सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (अफ्सपा) के तहत अशांत क्षेत्र घोषित करने का केंद्र से आग्रह किया गया है। पश्चिम बंगाल से बीजेपी के लोकसभा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो (Jyotirmoy Singh Mahato) ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आज पत्र लिखा।
ये भी पढ़ें : Bengal Violence: हिंसक प्रदर्शनों में अब तक 3 लोगों की मौत, कई घायल, वाहन फूंके
वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भड़की है हिंसा
ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad district) में वक्फ संशोधन अधिनियम के विरोध में भड़की हिंसा के बाद अमित शाह को पत्र लिखा है। बता दें कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों के परिणामस्वरूप पथराव हुआ और पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई।
86 से ज्यादा हिंदुओं के घर व दुकानें लूटी गईं
महतो ने कहा कि मुर्शिदाबाद, मालदा, नादिया और दक्षिण 24 परगना जैसे जिलों में हिंदू समुदाय पर बार-बार हमले हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि अकेले मुर्शिदाबाद में हाल ही में 86 से ज्यादा हिंदुओं के घरों और दुकानों को लूटा गया और नष्ट कर दिया गया। बीजेपी एमपी ने कहा कि हरगोबिंदो दास और उनके बेटे चंदन दास जैसे निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई। इसके अलावा हिंसाग्रस्त इलाकों से कई लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।
झाउबोना में लक्षित आर्थिक हमले, पान के खेतों में लगाई गई
महतो ने पत्र में लिखा है कि ये घटनाएं अलग-थलग नहीं हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की तुष्टिकरण की राजनीति से जुड़े मालदा, नादिया और दक्षिण 24 परगना में भी इसी तरह की अशांति सामने आई है। इन जगहों पर बार-बार सांप्रदायिक दंगे हुए हैं। इससे हिंदू आबादी कमजोर और बेजुबान हो गई है। बीजेपी एमपी ने यभी लिखा है कि झाउबोना गांव में लक्षित आर्थिक हमलों के तहत पान के खेतों में आग लगा दी गई। उनके अनुसार, अन्य जिलों में भी इसी तरह की हिंसा हो रही है और उन्होंने टीएमसी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़ें : West Bengal: मुर्शिदाबाद से हिंदुओं को भागने पर मजबूर किया गया : सुवेंदु