BJP MP Dilip Ghosh attacked: भाजपा सांसद दिलीप घोष पर हमला

0
240

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उन पर हमला हुआ। शुक्रवार सुबह भीड़ ने कथित रूप से हमला किया और इस दौरान उनके समर्थकों से भी मारपीट की गई। भाजपा अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष सुबह की सैर और लेक टाउन इलाके में चाय पर चर्चा करने वाले थे। इस दौरान अचानक आई भीड़ ने उन पर कथित रूप से हमला कर दिया। घोष का दावा है कि उनके साथ गए दो भाजपा समर्थकों को चोटें आई हैं। घटना के समय वहां कुछ तृणमूल कांग्रेस समर्थक भी मौजूद थे।