Delhi AAP Govt, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने इस बाबत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ज्ञापन सौंपा है। उधर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी बीजेपी के लेटर को लेकर उसपर पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे बीजेपी का नया षड्यंत्र बताया है।
राष्ट्रपति सचिवालय ने बीजेपी के पत्र का संज्ञान लिया है और सचिवालय के निदेशक शिवेन्द्र चतुवेर्दी ने नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता को पत्र भेजकर कहा है कि बीजेनी विधायकों ने 30 अगस्त को राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन दिया था। शिवेन्द्र चतुवेर्दी ने लिखा है कि बीजेपी के लेटर का संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई के लिए पत्र गृह मंत्रालय को भेज दिया गया है।
उधर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि आने वाले दिल्ली चुनाव में बीजेपी पहले ही हार मान चुकी है। बीजेपी चोर दरवाजे से केजरीवाल सरकार को बर्खास्त करना चाहती है। इस पार्टी का एक मात्र काम चुनी हुई सरकार को गिराना है। बीजेपी मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल से डरती है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों की सेवा की है। ये भाजपा का नया षड्यंत्र है। दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीरो सीट आंएगी।