BJP MLA wrote letter to Governor, said- DGP and SP-DM should be murdered: भाजपा विधायक ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- डीजीपी व एसपी-डीएम पर हो हत्या का मुकदमा 

0
355
 हाथरस  कांड को लेकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश  में लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर  ने पत्र लिखकर मामले में यूपी डीजीपी, हाथरस के पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। उत्तर प्रदेश  में लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर  ने पत्र में लिखा है कि भारत की आजादी के बाद यह पहली घटना है जिसमें पुलिस प्रशासन ने शीर्ष अधिकारियों के इशारे पर एक कथित दुष्कर्म एवं वीभत्स तरीके से कई गई हत्या के मामले में बिना परिवार को भरोसे में लिए शोकाकुल परिजनों से अर्थी को कंधा देने व मुखाग्नि देने तक का अधिकार छीनते हुए सनातन धर्म के मूल्यों एवं अंतिम क्रिया-कर्म को तिलांजलि देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सूर्यास्त के उपरांत अंतिम संस्कार की मनाही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बैठे शीर्ष अधिकारियों और राजनीतिक दलों के नेताओं के सिंडिकेट ने बीजेपी की दलित विरोधी छवि गढ़ने का प्रयास कर रहा है और वह बीजेपी को प्रदेश से समाप्त करना चाहता है।  मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और उपरोक्त अफसरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दिलाई जाए।