BJP MLA Pramod Vij बीजेपी विधायक प्रमोद विज की गाड़ी में युवक ने लगाई आग, CCTV में कैद हुई वारदात

0
861
BJP MLA Pramod Vij, Chandigarh MLA Hostel, MLA Parmod Vij, FIRE NEWS, FIRE IN CAR, chandigarh police, chandigarh crime,

आज समाज डिजिटल ,चंडीगढ़

BJP MLA Pramod Vij: हरियाणा पानीपत के बीजेपी विधायक प्रमोद विज की कार में देर रात अचानक आग लग गई। घटना चंडीगढ़ के एमएलए हॉस्‍टल की है। कार में आग की सूचना पर हड़कंप मच गया। वहां पर अन्‍य कारें भी खड़ी थीं। विधायक प्रमोद विज ने इसे साजिश करार दिया। उनका आरोप है कि वहां पर अन्‍य कारें भी पार्क थीं। केवल मेरी कार में ही आग क्‍यों लगाई गई? वहीं, सीसीटीवी में भी एक युवक आग लगाता नजर आ रहा है।

शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए थे विधायक BJP MLA Pramod Vij

जानकारी के अनुसार पानीपत के भाजपा विधायक प्रमोद विज यहां शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए हुए थे और उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी एमएलए हॉस्टल के बाहर खड़ी थी। वे मंगलवार को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए थे। रात्रि 12 बजे युवक ने शीशा तोड़ दिया और उसके बाद आग लगा दी। आग से गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। पुलिस आरोपी की शिनाख्त करने में जुटी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Also Read : Stock Market Opening Bell उतार-चढ़ाव के बीच मार्किट हरे निशान पर सेंसेक्स 70 अंक लेकर 57970 की बढ़त में