दिनाजपुर। पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच खींचताना आए दिन होती रहती है। दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्योप लगाती रहती है। सोमवार को भाजपा के एक विधायक का शव उसके घर के पास ही दुकान के पास लटका मिला। भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र नाथ रॉय का शव उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में मृत पाए गए। विधायक के परिवार वाले हत्या की आशंका जता रहे हैं। विधायक का शव हेमताबाद के बिंडल में उनके घर के पास एक दुकान की बालकनी में लटका हुआ मिला। भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने भाजपा नेता टीएमसी पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सीएम ममता बनर्जी से इसकी सीबीआई जांच की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।