Aaj Samaj (आज समाज), BJP MLA Leela Ram, मनोज वर्मा, कैथल:
भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव चलो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को कार्यशाला के माध्यम से क्योडक मंडल का गांव क्योडक में व भाजपा शहरी मंडल की कार्यशाला भाजपा कार्यालय कपिल कमल में प्रशिक्षण दिया गया।
भाजपा कार्यकर्ता हर गांव और वार्ड में 24 घंटे के लिए करेंगे प्रवास : अशोक गुजर
जिसमें मुख्य अतिथि कैथल विधायक लीलाराम मौजूद रहे और उनके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया । अशोक गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को बताया कि गांव चलो अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता प्रत्येक गांव व वार्ड में जाकर के 24 घंटे के लिए वहां रुकेगा और लोगों से मिलकर के सरकार से लाभार्थी व्यक्तियों से मिलेगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सशक्त और निष्ठा से काम कर रहा है ।
उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की पूरे देश के अंदर लहर है । जिलाध्यक्ष ने कहा कि ये कार्यकर्ता गांव में सभी लोगों से मिलकर सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं पर बातचीत करेंगे। विधायक लीलाराम ने कार्यकर्ताओं को समझाते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की पूरे देश के अंदर लहर चल रही है । आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 सीटों के साथ तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। लीलाराम ने कहा कि एक वह दौर था जब हर रोज समाचारों के माध्यम से हमें कांग्रेस के घोटाले के बारे में जानकारी मिलती थी ।
आज एक यह दौर चल रहा है कि हर रोज नई योजनाओं और विकसित भारत के बारे में जानकारी मिलती है। आज हमारे देश के अंदर छोटी चीज से लेकर बड़ी से बड़ी चीज तक बनाई जा रही है जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है । आज भारत में आधुनिक हथियार तोप टैंक लड़ाकू विमान भी आज भारत देश बनाने जा रहा है। 500 साल की तपस्या के बाद श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा करना भी एक बहुत ही अलौकिक प्रसंग था जिसका पूरे भारतवासियों ने ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दिवाली जैसा उत्सव मनाया गया।
लीलाराम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता आज मेहनत के साथ काम कर रहा है हर बूथ पर एक सशक्त टीम के द्वारा काम किया जा रहा है ।
इस मौके पर सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे
इस मौके पर उनके साथ मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजपाल तंवर, नगरपरिषद चेयरमैन सुरभि गर्ग, सुरेश गर्ग, सुरेश क्योडक , मंडल अध्यक्ष कृष्ण ढुल, वीरेंद्र बत्रा शहरी मंडल अध्यक्ष, सतपाल भारद्वाज, नरेश मित्तल, हरपाल शर्मा, सतू कठवाड़, विकास कठवाड़, परवीन प्रजापति, आदित्य भारद्वाज, सुमित गर्ग, वाइस चेयरमैन सीमा , सीमा शर्मा, पूनम, संदीप तंवर ब्लॉक समिती सदस्य, काला सैन सदस्य ब्लॉक समिति सदस्य, रघुबीर फौजी, राजपाल खनोदा ब्लॉक समिति सदस्य, ऋषि पाल शेरगढ़, चंद्रभान दयोरा, श्यामू दयोरा, राम सिंह क्योडक, रणबीर क्योडक सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Nawanshahr CIA Staff : नवांशहर पुलिस ने 10 पिस्टल के साथ गढ़शंकर निवासी वलकरण सिंह किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Public Welfare Policies :नायब तहसीलदार ने सुनी नागरिकों की समस्याएं