Aaj Samaj (आज समाज), BJP MLA Harvindra Kalyan, प्रवीण वालिया,करनाल,5 जनवरी:
घरौंडा हलका के भाजपा विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा है कि दुनिया की नजरें आज भारत पर टिकी हैं। आयुर्वेद का प्रसार बढ़ रहा है। विश्व के अन्य देशों में योग दिवस का आयोजन किया जाने लगा है। लोगों का रुझान मोटे अनाज की तरफ बढ़ा है। पिछले दिनों भारत में आयोजित जी-20 सम्मेलन में मेहमानों को प्राचीन संस्कृति से जुड़ा देसी खाना परोसा गया। यह बड़ा बदलाव है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत की साख को बढ़ाया है।
श्री कल्याण आज गांव शेखपुरा खालसा और शाहजहानपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। शेखपुरा खालसा में सरपंच हंसवीर ने और शाहजहानपुर में सरपंच शिवम कुमार ने विधायक का स्वागत किया। दोनों गांवों में विधायक ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। शेखपुरा खालसा में समाजसेवी सुदर्शन और शाहजहानपुर रामकुमार पालीवाल ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई।
श्री कल्याण ने कहा कि यात्रा अब तक 55 गांव को कवर कर चुकी है। मौके पर ही अनेक लोगों की बुढ़ापा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड आदि बनाए गए हैं। सरकार भ्रष्टाचार पर लगातार चोट कर रही है। सेवाओं को ऑनलाइन किए जाने से मनमानी और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। हर गांव में सीएससी बनाया गया है। योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति सीएससी पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना की छोटी-मोटी कमी को भी सरकार दूर करने जा रही है।
आज पेंशन की तरह सम्मान किसान निधि भी सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंच रही है। राज्य में अब नौकरियां सिफारिश के आधार पर नहीं बल्कि मेरिट पर दी जा रही हैं। हलका में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए श्री कल्याण ने बताया कि रेलवे से जमीन लेकर रास्ते का निर्माण कराए जाने से 15 गांव के लोगों को फायदा पहुंचा है। घरौंडा को उपमंडल का दर्जा दिलाया गया है। पांच नए अस्पताल, आईटीआई, गर्ल्स कॉलेज, 7 पावर हाउस के अलावा 70 नई सड़कों और 40 पुलों का निर्माण कराया गया है।
अराईपुरा में देश की दूसरी एनसीसी अकादमी मंजूर कराई गई है। कुटेल में मेडिकल यूनिवर्सिटी खोली गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवस्था को ठीक करने में समय लगता है। शुरू में लोगों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन इसका फायदा सालों तक भावी पीढ़ियों को होता है। शेखपुरा खालसा में परिवार पहचान पत्र योजना लागू होने के बाद 447 नए बीपीएल कार्ड बने हैं। सरकार ने बीपीएल परिवारों की बेटियों के लिए कॉलेज में भी पूरी फीस माफ करने का निर्णय लिया है।
आयुष्मान कार्ड बनाए- शेखपुरा खालसा में आज 21 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इसके अलावा 11 लोगों धर्म सिंह, राजू शर्मा, कृष्ण लाल, कृष्णा, ममता, ओमपति, संतरो देवी, महावीर, अमृतजीत और पिंकी देवी के बीपीएल कार्ड बनाए गए। शाहजहानपुर में नौ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। सरपंच को जल जीवन मिशन की ओर से अभिनंदन पत्र सौंपा गया।
मुफ्त गैस कनेक्शन- शेखपुरा खालसा में उज्ज्वला योजना के तहत आज संगीता देवी और पूजा रानी तथा शाहजहानपुर में बाला देवी व सोनिया को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए।
इन्हें किया सम्मानित- शाहजहानपुर में विद्यार्थी अंबिका, गौरक्ष, वंशिका और विनय तथा पूर्व सैनिक पवन कुमार को सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद-शेखपुरा खालसा में बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, राजकुमार पालीवाल, नरेंद्र प्रजापत, संजय खैन्ची, प्रवीण, अवतार और शाहजहानपुर में बीडीपीओ प्रशांत, स्वच्छता मिशन की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कुसुम, शिवम आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 5 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है, पढ़ें अपना राशिफल
यह भी पढ़ें : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र