BJP MLA Ashwini Sharma Honored: नवनियुक्त भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा को फुटवियर एसोसिएशन ने किया सम्मानित

0
643
BJP MLA Ashwini Sharma Honored
आज समाज डिजिटल, पठानकोट:
BJP MLA Ashwini Sharma Honored: शहर में समाज हित कार्यां की ओर से अग्रसर पठानकोट फुटवियर एसोसिएएशन की ओर से प्रधान पारस महाजन की अध्यक्षता में एक शिष्टमंडल हलका पठानकोट से नव नियुक्त विधायक अश्विनी शर्मा से मिला।(BJP MLA Ashwini Sharma Honored)मौके पर उपस्थित समूह सदस्य की ओर से विधायक अश्विनी शर्मा को बुके देकर सम्मानित किया गया।

अश्विनी शर्मा ने पठानकोट से भारी मतां से जीत प्राप्त की : महाजन BJP MLA Ashwini Sharma Honored

इस मौके पर पारस महाजन ने कहा कि अश्विनी शर्मा द्वारा हलका पठानकोट से भारी मतां से जीत प्राप्त की है जो कि प्रशंसा की बात है।(BJP MLA Ashwini Sharma Honored) मौके पर विधायक अश्विनी शर्मा ने समूह उपस्थित एसो. के सदस्यां का धन्यवाद किया। इस मौके पर उनके साथ महासचिव, जिला कनवीनर प्रवीन महाजन, चेयरमैन अजय सोनी, पैट्रन रामपाल विक्की, महासचिव भीष्म महाजन, कुमार, मानव, राहुल अरोड़ा, संकल्प महाजन के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।