नई दिल्ली। मेरठ तनावपूर्ण स्थिति को संभालते हुए, हिंसात्मक प्रर्दशनों पर अंकुश लगाते हुए वहां के एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियों वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने भारत विरोधी नारे लगाते हुए युवकों को धमकी दी और कहा कि पाकिस्तान चले जाओ…इस पर खूब विवाद हो रहा है। एसपीसिटी के इस वीडियों पर कांग्रेस पार्टी ने भी बयानबाजी की। कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया। उन्होंने इस वीडियों के साथ ट्वीट कर लिखा कि – ह्लभारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है। बता दें कि एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने 20 दिसंबर को एक गली में उपद्रवियों को समझाने पहुंचे थे। वहां भारत विरोधी नारे लगाए जा रहे थे और वह उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत दे रहे थे। इस वीडियो के अंदर एसपी सिटी उन लोगों पर गुस्से का इजहार कर रहे हैं, जिन्होंने काले और हरे रंग के बैंड पहन रखे थे। ऐसा लगता है कि यह वीडियो उस वक्त बनाया गया जब स्थानीय प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़े थे और जोरदार नारे लगा रहे थे।

एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने कहा कि जो कुछ भी वीडियो में सुना गया है वह प्रदर्शनकारियों के उस ग्रुप को जवाब था, जब वे सभी पाकिस्तान के समर्थन में ह्यपाकिस्तान जिंदाबादह्ण के नारे लगे रहे थे। प्रतिक्रियास्वरूप, मैंने यह सलाह दी कि यह बेहतर होगा कि पाकिस्तान चले जाएं जहां के समर्थन में वे नारे लगा रहे थे। गौरतलब है कि इस पर एडीजी ने भी सफाई दी है और कहा कि वहां बहुत अधिक तनावपूर्ण स्थिति थी हालांकि भाषा का चयन और बेहतर हो सकता था। लेकिन पुलिस ने किसी के साथ मारपीट नहीं की।