भाजपा ने नगर निगम की दृष्टि से की वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति, चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने दिए दिशा निर्देश

0
142
BJP Meeting In Shimla News

आज समाज डिजिटल शिमला (BJP Meeting In Shimla News) : भाजपा ने शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने शुक्रवार को यहां एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में शिमला नगर निगम के वार्ड के प्रभारी भी तैनात किए गए।

बैठक की अध्यक्षता शिमला नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने की। बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जम्वाल, विधायक बलबीर वर्मा, शिमला शहर से भाजपा के प्रत्याशी रहे संजय सूद, शिमला ग्रामीण से प्रत्याशी रहे रवि मेहता, शिमला संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी शिशु भाई धर्मा, जिला प्रभारी डेजी ठाकुर, जिला अध्यक्ष विजय परमार, रूप शर्मा, मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, जितेंद्र भोटका, दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।

नगर निगम शिमला चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने कहा कि इस बैठक में बहुत से महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी 34 वार्डों के भाजपा द्वारा वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति की गई। इस बैठक में सभी वार्डों के बारे में फीडबैक भी ली गई। उन्होंने कहा कि आगामी 2 दिन के अंदर सभी 34 वार्डों में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला है।

चौधरी ने कहा कि हमें देखने को मिला है कि केंद्र द्वारा प्रायोजित योजनाओं से शिमला शहर को बहुत लाभ हुआ है और वर्तमान की कांग्रेस सरकार के 3 महीने के कार्यकाल से जनता में नकारात्मक माहौल उत्पन हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा नगर निगम चुनावों को गंभीरता से लड़ेगी और एक बार फिर नगर निगम में भाजपा जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि शिमला शहर के संपूर्ण विकास और केंद्र द्वारा विभिन्न योजनाओं से शिमला का समग्र विकास हो इस संकल्प के साथ भाजपा आगे बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : पीसीसी एकेडमी में समय का सदुपयोग विषय पर एक सेमिनार का आयोजन

यह भी पढ़ें : मेरे बूथ का पन्ना प्रमुख मेरे देश को बदलेगा- डॉ पवन सैनी

यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार

Connect With Us: Twitter Facebook