भाजपा 12 अप्रैल को सभी 34 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी : टंडन

0
184
BJP Meeting for Municipal Corporation Shimla Elections

आज समाज डिजिटल, शिमला (BJP Meeting for Municipal Corporation Shimla Elections) : नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर भाजपा ने रविवार को यहां एक विशेष बैठक का आयोजन किया। बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री व कसुंपटी से उम्मीदवार रहे सुरेश भारद्वाज के अलावा शिमला से प्रत्याशी रहे संजय सूद,‌ शिमला ग्रामीण से उम्मीदवार रहे रवि मेहता, प्यार सिंह कंवर, जिला अध्यक्ष विजय परमार, जिला प्रभारी डेजी ठाकुर, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोटका, दिनेश ठाकुर एवं शिमला मंडल के महामंत्री सुशील चौहान उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री व विधायक एवं नगर निगम चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी ने की।

बैठक में भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि पार्टी की सभी 34 वार्डों की बैठकें हो चुकी हैं और सभी प्रवासी प्रभारी अपनी रिपोर्ट अगले 3 दिनों में पार्टी को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल को चुनाव समिति की बैठक शिमला में होगी, जिसमें भाजपा के नगर निगम में 34 प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी मेनिफेस्टो और दृष्टि पत्र के लिए एक टीम की घोषणा भी करेगी, जिसमें भाजपा सरकार और नगर निगम की उपलब्धियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा। 13, 17 और 18 अप्रैल को भाजपा के प्रत्याशी नामांकन भरेंगे। उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वें एपिसोड का प्रसारण होगा। इसको नगर निगम की दृष्टि से बूथ स्तर पर किया जाएगा और यह नगर निगम चुनाव के प्रचार का आखिरी दिन होगा।

टंडन ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले 3 महीने निराशाजनक रहे हैं‌ और हिमाचल की जनता अपनेआप को ठगा महसूस कर रही है‌। उन्होंने कहा कि भाजपा को पूरा विश्वास है कि नगर निगम शिमला के चुनावों में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा।