श्रीनगर। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव करीब है और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केबीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के पिछड़े होने की बात कही थी। इसकेजवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेकहा कि गृह मंत्री अपनी ही सरकार के आंकड़ों को नहीं देखते हैं। ममता बनर्जी ने राजनीतिक हिंसा को लेकर कहा कि खुदकुशी और घरेलू मामलों को भी भाजपा सियासी हिंसा बताती है। बंगाल की मुख्यमंत्री ने मीडिया के सामने कहा कि गरीबी घटाने में पश्चिम बंगाल नंबर एक राज्य है। उन्होंने कहा कि टीएमसी केनेतृत्व में बंगाल विकास की राह पर है। इसकेलिए उन्होंने स्कूल, कॉलेज खोलने से लेकर उनमें दाखिलों में हुए इजाफेके संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने मेडिकल कॉलेज-आईटीआई, बाल मृत्युदर में कमी जैसे आंकड़े भी बताए। पश्चिम बंगाल में भाजपा के तीन सौ कार्यकर्ताओं की हत्या के आरोप का जवाब दे रहीं थीं। ममता बनर्जी ने कहा, ”राज्य में राजनीतिक हिंसा में कमी आई है। बीजेपी आत्महत्या को भी राजनीतिक हिंसा बताती है। पारिवारिक मामलों को भी सियासत करती है। रेप, हत्या, नक्सली घटनाओं में कमी आई है। कानून व्यवस्था की स्थिति पहले से बेहतर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे के समय रविवार को आरोप लगाया कि ममता बनर्जी राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने में विफल रही हैं और राज्य विकास के सभी मापदंडों पर तेजी से पिछड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा, ”पश्चिम बंगाल विकास के हर पैमाने पर निचले पायदान पर पहुंच गया है और पिछले एक दशक में राजनीतिक हत्याओं, जबरन वसूली, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार जैसे गलत कामों में फंस गया है।”