पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय विश्राम गृह में भाजपा महिला मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन भिवानी स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की विधानसभा संयोजक सोनिया अत्री की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला महामंत्री एवं स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के जिला संयोजक हर्षवर्धन मान का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में स्वास्थ्य विभाग व सरकार द्वारा संभावित आने वाली कोविड की तीसरी लहर से बचने के लिए विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया अत्री ने बताया कि कोविड की तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए राष्ट्रीय स्तर से बूथ स्तर तक चार-चार सदस्यों की टीमों का गठन किया गया है। ये सभी टीमें लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि इस महामारी के बचने के लिए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद तीसरी लहर के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने बैठक के दौरान उपस्थित स्वास्थ्य स्वयंसेवकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने कार्य में दक्ष व प्रवीण हो, कार्य के प्रति समर्पित व निष्ठावान रहें। स्वास्थ्य स्वयंसेवक पूरे गांव व मोहल्ले की पूर्ण जानकारी रखें, स्वास्थ्य स्वयंसेवक का चिकित्सक, स्थानीय हेल्थ वर्कर, पीएचसी व सिविल अस्पताल से संपर्क करें और लोगों की मदद करें। पहले महामारी के बारे में चिकित्सकों से पूर्ण जानकारी लें तथा उसके बाद गांव व मौहल्ले के हर घर में जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें, बुखार, पल्स रेट, आॅक्सीजन सैचुरेशन इत्यादि पर नजर रखें तथा कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण पाए जाने पर उन्होंने चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाएं। इस अवसर पर विनोद चावला, कुलदीव वालिया, धर्मेन्द्र जिंदल, शालु अरोड़ा, वीना तंवर, अभिषेक राघव, विनोद अत्री, राजेश देवी समेत अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.