भाजपा उम्मीदवार की जीत तय
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा की राज्यसभा सीट पर भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। भाजपा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व चेयरपर्सन रेखा शर्मा को हरियाणा से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने रेखा शर्मा को उम्मीदवार घोषित कर एक बार फिर से सबको चौंका दिया है। भाजपा के अंदर राज्यसभा सीट को लेकर आठ नेता दावेदारी जता रहे थे। लेकिन भाजपा से ऐसे उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जिसका किसी को भी अंदेशा नहीं था।

कल (10 दिसंबर) राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी डेट है। रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रह चुकी हैं। वह हरियाणा के पंचकूला जिले की रहने वाली हैं। रेखा शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की करीबी हैं। गौरतलब है कि इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत तय है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पहले की कह चुके है कि कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए नंबर नहीं है।

यह नेता थे रेस में

जब से पानीपत के इसराना से विधायक कृष्णलाल पंवार ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया है। तभी से भाजपा के कद्दावर नेता इस सीट के लिए दावेदारी जता रहे थे। राज्यसभा की इस सीट के लिए कुलदीप बिश्नोई, सुनीता दुग्गल, मोहनलाल बड़ौली, कैप्टन अभिमन्यु, रामबिलास शर्मा, ओपी धनखड़, डॉ. बनवारी लाल समेत एक दर्जन नेता दौड़ में थे।

ये भी पढ़ें : हरियाणा असीम संभावनाओं का प्रदेश है, देश का सिरमौर : जगदीप धनखड़