Aaj Samaj (आज समाज),Gajendra Saluja, पानीपत :आज का युग दौड़ धूप वाला युग है। सभी को संचार माध्यमों के पास बैठकर या प्रिंट माध्यमों से जानकारी प्राप्त करने का समय निकाल पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है, इसलिए अधिकतर लोग जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर निर्भर है। इसलिए हमे सरकार की नीतियो,  कार्यक्रमों तथा नीतियों का सोशल मीडिया के माध्यम प्रचार प्रसार करना चाहिए। ये शब्द भाजपा लोक सभा सोशल मीडिया प्रभारी गजेंद्र सलूजा ने हुडा सेक्टर 12 के भवन नंबर 597 पर पानीपत जिला भाजपा मीडिया विभाग की बैठक लेते हुए कहे।

 

  • चंद्रयान 3 की सफलता पर गजेंद्र सलूजा ने दी बधाई

 

हर स्कीम का लाभ जनता को मिले

बैठक में पहुंचने पर जिला सोशल मीडिया संयोजक रविंद्र पांचाल ने गजेंद्र सलूजा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के प्रारंभ में गजेंद्र सलूजा सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारत माता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा दीप प्रज्वलित किया। गजेंद्र सलूजा ने कहा कि सरकार की सब योजनाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक लेकर जाना है। हमारा ये प्रयास हो की हर स्कीम का लाभ जनता को मिले। बैठक में गजेंद्र सलूजा ने चंद्रयान 3 के सफल होने पर सबको बधाई दी। उन्होंने कहा की ये गौरवशाली पल इसरो के वैज्ञानिकों की निष्ठा तथा मेहनत से देखने को मिला।

 

बैठक में जिला भाजपा सोशल मीडिया टीम की घोषणा भी की गई

बैठक में जिला भाजपा सोशल मीडिया टीम की घोषणा भी की गई, जिसमें, शुभम बरनवाल जिला सह प्रमुख, रविंदर भालोर वर्टिकल इंचार्ज ट्विटर, सचिन पाल वर्टिकल इंचार्ज इंस्टाग्राम, रमेश सैन वर्टिकल इंचार्ज कू, अनिल शर्मा वर्टिकल इंचार्ज यूट्यूब, मनोज बठला वर्टिकल इंचार्ज व्हाट्सएप, शेर सिंह वर्टिकल इंचार्ज नमो एप, प्रमोद शर्मा वर्टिकल इंचार्ज रिपोर्टिंग तथा सुरेंद्र कालिया, अरुण सिधर,मंजू सैनी, सिद्धार्थ शर्मा, रविंद्र तुषमढ़, रामू गुज्जर, इरफान एडवोकेट, प्रयास रावल, विक्रांत कक्कड़ और दुनिया रावल ये सभी  जिला टोली सदस्य बनाया गया है। बैठक में मुख्य रूप से जिला विस्तारक उमेद सिंह, बलवान शर्मा, कुलदीप जांगड़ा, मंजीत डिकाडला, शिव कुमार रावल, रविंदर भलौर अजीत दहिया, रामू गुज्जर तथा सचिन पाल आदि मौजूद रहे।