Chairman Naib Saini : करनाल भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्लस्टर बैठक पहुंचे नायब सैनी

0
138
करनाल भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्लस्टर बैठक पहुंचे नायब सैनी
करनाल भारतीय जनता पार्टी लोकसभा क्लस्टर बैठक पहुंचे नायब सैनी
  • आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर बोला हमला

Aaj Samaj (आज समाज),Chairman Naib Saini ,करनाल,21 फरवरी, इशिका ठाकुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय करण कमल पहुंचे जहां उन्होंने ने बीजेपी लोकसभा क्लस्टर बैठक में आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की।जिसमे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों के अतिरिक्त जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, प्रकोष्ठों एवं विभाग के जिला संयोजक मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किसान आंदोलन के आड़ में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं यह पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस ने 70 सालों में देश के किसानों की खुशहाली के लिए क्या कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि चाहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा हो या कांग्रेस के अन्य बड़े नेता वह श्वेत पत्र जारी करके बताएं कि हमने हरियाणा और भारत के किसानों के लिए क्या बड़ा काम किया है। किसानों को झूठ बोलकर बरगलाना यह कांग्रेस की नीति है और इसी नीति पर अब आम आदमी पार्टी चल रही है।

जिस प्रकार से भ्रष्टाचार में कांग्रेसी शामिल रहती थी उसी प्रकार आम आदमी पार्टी भी है आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस की तरह किसानों के हित में कोई कदम नहीं उठाया है। केजरीवाल यह कहता था कि दिल्ली में जो दुआ आता है वह पंजाब और हरियाणा के किसानों का आता है अब मैं पूछना चाहता हूं कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को ढाई साल से ज्यादा समय हो गया है उसने किसानों के हित में क्या काम किया है। हमारी पार्टी ने किसानों के हित में बहुत ही काम किए हैं चाहे वह पीएम किसान निधि योजना हो या वह कोई अन्य योजना हो।

बीजेपी लोकसभा क्लस्टर बैठक में आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की
बीजेपी लोकसभा क्लस्टर बैठक में आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की

हमारी सरकार 14 फसले न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। आम आदमी पार्टी यह बताएं कि वह अपने पंजाब में किसानों को कितनी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। भावांतर भरपाई योजना के तहत हम किसानों की भलाई में काम कर रहे हैं । भावांतर भरपाई योजना में पंजाब सरकार कितनी फैसले खरीद रही है यह बताएं, किसान की मजबूती में वहां सरकार ने क्या कदम उठाया है।

हमने किसानों के हित में बहुत से काम किए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन को एक मोहरा बना रहे हैं हमारी पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम करने की सोच रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए बहुत से काम किए हैं। आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ होने वाला है यह विपक्ष में बैठने के लायक नहीं रहेंगे।

जब उनसे सवाल किया गया कि हाई कोर्ट का आदेश है कि कोई भी सड़क नहीं रोक सकता लेकिन प्रशासन ने सड़के रोकी हुई है इस पर क्या कहेंगे इस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि किसानों के साथ हमारे कई बार की वार्ता हो गई है और आगे भी हमारी बातचीत होगी और बातचीत से ही किसी भी समस्या का हल निकल सकता है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का हाल बैठकर ही होगा , हर मांग किसी की पूरी नहीं होती कुछ मांग अब पूरी होगी तो कुछ आने वाले समय में पूरी हो सकती है। इस विकास की गति को देखकर कुछ लोगों का पेट खराब हो रहा है नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है लेकिन देश देख रहा है। हमारे देश का नाम पूरे विश्व में ऊपर हुआ है इसके कारण भी कुछ दलों का पेट खराब है।

जब उनसे सवाल किया गया कि इस किसान आंदोलन ने पंजाब के एक युवक की मौत हो गई है इस पर उन्होंने कहा कि किसानों की इस दशा की जिम्मेवार हमारी पार्टी नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी है। हमने तो बहुत सी योजनाएं किसानों के लिए चलाई हुई है। साथ ही इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष व सांसद नायब सैनी ने सभी किसानो से अपील करते हुए कहा कि किसी भी समस्या का हल बैठकर बातचीत से निकलता है और केंद्र सरकार के हमारे मन्त्री इसमें लगातार प्रयासरत है। उमीद है जल्द ही कोई बीच का रास्ता निकल आएगा, तब तक मेरा आह्वान है कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करे, सभी शांति बनाये रखे।

आज हरियाणा का बजट आया है जब उसके ऊपर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा के बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन जन तक पहुंचने के लिए हमने बजट पेश किया है जिसे हर वर्ग को लाभ होगा। हमारा बजट प्रदेश के विकास में एक नया अध्याय लिखेगा।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी, सांसद संजय भाटिया,डा अर्चना गुप्ता प्रदेश महामत्री, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, जिलाध्यक्ष पानीपत दुष्यंत भट्ट, मेयर रेणु बाला गुप्ता, मेयर पानीपत अवनीत कौर, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण वर्ग चेयरमैन निर्मला बैरागी, मुख्यमंत्री के मीडिया को ओर्डिनेटर जगमोहन आनदं, जिला प्रभारी भारत भूषण
जुआल, जिला परिषद् चेयरमैन पूजा, जिला परिषद् चेयरमैन प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा,पूर्व विधायक भगवान् दास कबीरपंथी, पूर्व विधायक स. बक्शीश सिंह विर्क, पूर्व विधायक रमेश कश्यप,जिला महामंत्री सुनील गोयल, जय भगवान्, जिला मीडिया प्रमुख डॉ अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook