केंद्रीय मंत्री अमित शाह व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पहुंचे पंचकूला
Panchkula News (आज समाज) पंचकूला: हरियाणा भाजपा विधायक दल की बैठक कुछ समय बाद होने वाली है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मोहाली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके है। अमित शाह के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व केद्रीय मत्री मनोहर लाल खट्टर भी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। वहीं केंद्रीय अमित शाह को लेने के लिए कार्यवाहक सीएम नायब सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा भी मोहाली एयरपोर्ट पहुंचे। नायब सैनी फूल भेंट कर केद्रीयमंत्री का स्वागत किया। सभी नेता गण विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए पंचकूला पहुंच गए है। वहीं भाजपा के सभी विधायक भी पंचकूला में पार्टी कार्यालय में पहुंच चुके है। कुछ समय बाद बैठक शुरू होने वाली है। बैठक में ही हरियाणा के सीएम के नाम का ऐलान होगा। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की नायब सैनी का सीएम बनना लगभग तय है। अनिल विज ने सीएम पद के लिए दावेदारी से नाम वापस ले लिया है।
यह भी पढ़ें : J&K News: उमर सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस, नेकां को बाहर से समर्थन जारी
यह भी पढ़ें : MP Kartikeya Sharma: केंद्र के लिए हरियाणा बेहद अहम, विधायक दल की बैठक में अमित शाह की मौजूदगी इसका सबूत