Haryana News: भाजपा विधायक दल की बैठक आज

0
157
भाजपा विधायक दल की बैठक आज
Haryana News: भाजपा विधायक दल की बैठक आज

विधानसभा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का नाम होगा तय
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: कल शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के सत्र से पहले भाजपा ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी के आवास संत कबीर कुटीर में होगी। बैठक में विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम पर चर्चा होगी। भाजपा विधानसभा सत्र से पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम तय कर सकती है। आज की बैठक में दोनों पदों पर नियुक्त होने वाले विधायकों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। कल शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में सभी विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रघुबीर कादियान द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। विधानसभा का सत्र दो दिन का होगा।

स्पीकर के लिए हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर के लिए कृष्ण मिड्ढा रेस में सबसे आगे

विधानसभा स्पीकर पद के लिए करनाल के घरौंडा से विधायक हरविंद्र कल्याण और डिप्टी स्पीकर के लिए जींद से विधायक कृष्ण कृष्ण मिड्ढा रेस में सबसे आगे चल रहा है। वहीं मूलचंद शर्मा व रामकुमार गौतम भी इस रेस में शामिल है। इससे पहले स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के लिए सीएम नायब सैनी को दिल्ली से हरी झंडी मिल चुकी हैं।

यह भी पढ़ें :  Cyclone Update: आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा से टकरा सकता है ‘दाना’