Hisar News: हिसार में भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ी, रेप केस की जांच फिर हुई शुरू

0
77
Hisar News: हिसार में भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ी, रेप केस की जांच फिर हुई शुरू
Hisar News: हिसार में भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ी, रेप केस की जांच फिर हुई शुरू

पीड़िता के कपड़ों व बेड शीट पर मिला सीमन
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार के भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। भाजपा नेता पर दर्ज युवती से रेप केस की जांच शुरू हो चुकी है। इस केस में इस मामले में नेता का दोस्त प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत भी आरोपी है। भाजपा नेता पर आरोप है कि उन्होंने घर दिलाने के नाम पर मेकअप आर्टिस्ट मुस्लिम युवती का रेप किया और जान से मारने की धमकी दी।

हिसार पुलिस ने एफएसएल की रिपोर्ट आने से पहले की मजिस्ट्रेट के सामने केस कैंसिलेशन की रिपोर्ट पेश कर दी थी। पुलिस की इस कार्रवाई से निराश पीड़िता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने इस मामले से जुड़े जांच अधिकारियों को तलब किया है। हाईकोर्ट के सख्त रुख को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल रिपोर्ट भी प्राप्त कर ली है, जिसमें पीड़िता के कपड़ों और बेड शीट पर सीमन मिला है। जिसपर हाईकोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई।

एएसपी ने अदालत से मांगी अनुमति

कोर्ट की फटकार के बाद हिसार के एएसपी ने अदालत से केस में पुन: जांच की अनुमति मांगी है। एएसपी ने पत्र में स्पष्ट किया है कि एफएसएल से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता के अंडरवियर, जींस, शर्ट, बेड शीट सहित प्राइवेट पार्ट्स पर ह्यूमन सीमन डिटेक्ट हुआ है। इन तथ्यों के आधार पर पुन: आगामी जांच के लिए पुलिस को केस सौंपा जाए।

गवाह को भी धमकाया जा रहा

इस मामले में गजेंद्र मुख्य गवाह है। उसका कहना है कि पीड़िता ने उसके सामने ही आरोपियों को फोन किया था। इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को मिलने बुलाया था। गजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसे गवाही न देने के लिए धमकाया जा रहा है।

गजेंद्र ने बताया है कि 19 फरवरी को ग्लोबल स्पेस स्थित घर के बाहर आरोपी प्रदीप सहरावत ने उसे पिस्तौल दिखाकर धमकाया था। उसे जान से मारने की धमकी दी थी। अब पीड़िता और गवाह की जान को खतरा देखते हुए पुलिस आरोपी प्रदीप सहरावत का गन लाइसेंस रद्द भी कर सकती है।

घर के बारे में बात करने के लिए बुलाया होटल

हिसार शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया है कि उसे घर लेना था। इसके लिए उसने मिल गेट रोड स्थित निवेश प्रॉपर्टी के मालिक प्रदीप सहरावत को फोन किया। प्रदीप ने उसे घर दिलाने का वादा किया। प्रदीप सहरावत को उसने दोबारा फोन किया तो भाजपा नेता मनदीप मालिक ने कॉल उठाई। उन्होंने कहा कि अगर घर के बारे में बात करनी है तो बाइपास स्थित मिनी पंजाब होटल में आ जाओ। प्रॉपर्टी डीलर भी यहीं आ जाएगा। इसके बाद वह होटल पहुंच गई।

कोल्ड ड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ, फिर रेप किया

युवती ने कहा कि होटल में भाजपा नेता मनदीप मलिक मिले और उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह अचेत होने लगी। इसी दौरान प्रदीप सहरावत भी पहुंच गया। दोनों ने उसके साथ रेप किया। जब पीड़िता ने भाजपा नेता को कार्रवाई की चेतावनी दी तो नेता ने धमकी दी कि उसकी पहुंच सरकार में है। कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इस मामले में पुलिस ने दोनों पर 22 अक्टूबर 2024 को सदर थाने में रेप का केस दर्ज कर लिया था।

ये भी पढ़ें  : Delhi News : पूर्व सीएम के आधिकारिक आवास की होगी जांच