बाबा राम रहीम के ऑनलाइन सत्संग में आशीर्वाद लेने पहुचे भाजपा नेता, मामला सुर्खियों में

0
313
BJP leaders reached to seek blessings in Baba Ram Rahim's online satsang
BJP leaders reached to seek blessings in Baba Ram Rahim's online satsang

इशिका ठाकुर,करनाल:
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने यूपी से ऑनलाइन सत्संग किया। सत्संग में करनाल जिला में साध संगत ने इकट्ठे होकर सत्संग सुना। इस दौरान जिले के पंचायती चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों ने भी आशीर्वाद लिया।

यूपी से ऑनलाइन सत्संग किया

यही नहीं सत्संग में भाजपा के बड़े नेता भी शामिल हुए। इनमें नगर निगम मेयर रेणु बाला गुप्ता, जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार व सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी गुरमीत राम रहीम के संबोधन से अपनी हाजिरी लगाई। साथ ही करनाल में आने का न्योता दिया। भाजपा नेताओं का मर्डर और योन मामले में सजायाफ्ता राम रहीम के सामने नतमस्तक होना, चर्चा का विषय बना हुआ है। साथी चुनावों में फायदा लेने के लिए राम रहीम को पैरोल देना चर्चा में है। हालांकि इस बात पर भाजपा नेताओं ने कनेक्शन ना होने के बयान दिए हैं। सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि बाबा जी का सत्संग था। उन्हें साध संगत ने सत्संग में बुलाया था। यूपी से ऑनलाइन सत्संग किया गया। बुलावे पर पहुंच कर संगत के साथ मिलना जुलना हुआ। मेरे वार्ड के काफी लोग बाबा के साथ जुड़े हुए हैं। उनका कार्यक्रम था। हम सामाजिक नाते से कार्यक्रम में पहुंचे। इसमें भारतीय जनता पार्टी और चुनाव का कोई संबंध नहीं है। डिप्टी मेयर नवीन ने कहा कि करनाल का बड़ा सत्संग था। जिस जिस को सत्संग के बारे में सूचना मिली, वह वहां पर पहुंच गए। चुनाव में जीतने के लिए राम रहीम का आशीर्वाद लेने के सवाल पर नवीन ने कहा कि जनता ने उन्हें अपने वार्ड से चुना है। जनता ही इस चीज का फैसला करती है।

इंसान अपनी खुशी से पैरोल की मांग कर सकता है:डिप्टी मेयर

जनता का आशीर्वाद होना जरूरी है। पैरोल का चुनाव से कनेक्शन होने के सवाल डिप्टी मेयर ने कहा कि कोई भी इंसान अपनी खुशी से पैरोल की मांग कर सकता है। उस पर हमारे जेल मंत्री और न्यालय को पैरोल देने का अधिकार है। हो सकता है कि उन्होंने दिवाली के त्यौहार को लेकर पैरोल ली हो और हम इसको चुनाव के साथ जोड़ कर ना देखें। उन्होंने बताया कि करनाल के कंबोपुरा में जिला स्तर का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें संगत ने सभी को बुलावा दिया था। मैसेज मिलने के बाद मेयर रेणु बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष समेत काफी लोग पहुंचे हुए थे। वहां पर करनाल की तरफ से चुनाव लड़ने वाले भी काफी लोग पहुंचे हुए थे। करनाल की तरफ से मेयर रेणु बाला गुप्ता ने करनाल में आने का न्योता दिया गया।

ये भी पढ़ें: श्री ओमसाईंराम स्कूल में हुआ स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम