Rohtak News: महाशिवरात्रि पर्व पर रोहतक में भाजपा नेताओं ने बंद करवाई चिकन शॉप

0
55
Rohtak News: महाशिवरात्रि पर्व पर रोहतक में भाजपा नेताओं ने बंद करवाई चिकन शॉप
Rohtak News: महाशिवरात्रि पर्व पर रोहतक में भाजपा नेताओं ने बंद करवाई चिकन शॉप

हिंदू त्योहारों पर मांस न बेचने की दी हिदायत
Rohtak news (आज समाज) रोहतक: गत दिवस महाशिवरात्रि के पर्व रोहतक में भाजपा नेताओं ने खुली हुई मांस की दुकानों को बंद कराया। भाजपा नेताओं ने चिकन शॉप के मालिकों को आगे से किसी भी हिंदू त्योहार पर दुकाने न खोलने की हिदायत दी।

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक ने बताया कि महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म में खास महत्व है। इस दिन लोग उपवास रखकर भगवान शिव की अराधना करते हैं। उधर, कुछ लोग मीट की दुकान खोलकर हिंदू धर्म का अपमान करने में लगे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

सनातन को बचाने का करें प्रयास

भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक ने कहा कि सनातन से बढ़कर कुछ नहीं है। महाशिवरात्रि का पर्व लोगों के लिए आस्था का दिन है। ऐसे में मीट की दुकान खोलना सही नहीं है। अशोका चौक पर रईस खान की न्यू स्पेशल चिकन बिरयानी नाम से मीट की दुकान थी, जिसे बंद करवाया। शमशेर खरब ने मीट बेचने वाले लोगों से अनुरोध किया कि वह त्योहार पर दुकान न खोलकर सनातन धर्म को बचाने का प्रयास करें।

हिंदू धर्म व सनातन का नहीं होने दिया जाएगा अपमान

भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवीन ढुल ने बताया कि अशोका चौक के पास एक मीट की दुकान खुली हुई थी, जिसे बंद करवाने का काम किया गया। इसके साथ ही पूरे शहर में घूमते हुए मीट की दुकान चलाने वाले लोगों को समझाया गया है कि हिंदुओं के त्योहार वाले दिन दुकान न खोले।

मीट की दुकान चलाने वाले लोगों को भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि हिंदुओं के किसी भी पर्व पर अगर मीट की दुकान खोली तो उनकी दुकान को बंद करवाने का काम किया जाएगा। मीट की दुकान खोलकर हिंदू धर्म व सनातन का अपमान होने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : सोनीपत में कुश्ती दंगल देख रहे पहलवान की गोली मारकर हत्या