ढांडा बोली- सरपंचों को भुगतना होगा अंजाम
दिनेश कौशिक ने कहा- मेरे कार्याकर्ता का चालान काटवे वाले पुलिस कर्मी को भेजूंगा मेवात
(आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार भाजपा प्रत्याशियों को हजम नहीं हो रही है। हार का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा। कहीं न कहीं हार का दर्द उजागर हो ही जाता है। इस हार के दर्द को भूलने के बजाय भाजपा नेता कड़ी बयानबाजी कर रहे है। कोई अंजाम भुगतने की चेतावनी देता है तो कोई मेवात ट्रांसफर करने की बात कहता है। यह बयानबाजी नेता खुले मंच से कर रहे है। ऐसी बयानबाजी की जनता के बीच भी खुल के चर्चा होती है। लोग कहते भी है कि नेताओं को अगर राजनीति में लंबे समय तक रहना है तो इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए। इस लेख में हम कुछ ऐसे की बयानों का जिक्र कर रहे है जो नेताआें ने सार्वजनिक मंच से दिए है।
पूर्व मंत्री और कलायत से चुनाव हारने वाली भाजपा उम्मीदवार कमलेश ढांडा ने 20 अक्टूबर को अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने मेरा समर्थन किया, मैं भी भरे मन से उनका समर्थन करूंगी। मैं उनके किसी काम में, विकास कार्यों की ग्रांट में कोई कमी नहीं आने दूंगी। बहुत सारे सरपंच बहक गए, उन्हें बहकाया गया कि कांग्रेस की सरकार आएगी और तुम लोग मालामाल हो जाओगे। दूसरे सरपंचों को भी कह देना, आपने जो अन्याय किया, उसका नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा।
बहादुरगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव हारने वाले भाजपा उम्मीदवार दिनेश कौशिक ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि भाइयों अपने वाहनों के पूरे कागज रखा करो। रही बात हेलमेट की तो कोई नहीं। पुलिस से मेरी बात करा दिया करो। कोई चालान काटे तो तुम मेरी बात करा दिया करो। अगर कोई पुलिसवाला बात न करे तो उसके कान पर फोन लगाकर मेरी बात करा देना। अगर फिर भी चालान कट जाए तो उसका नंबर नोट कर लेना। उसको बहादुरगढ़ में नहीं छोडूंगा। उसका नंबर ऊपर दे दूंगा। वो मेवात ही जाएगा, बहादुरगढ़ में नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Punjab CM News : धान खरीद को राजनीतिक मुद्दा न बनाएं : मान
यह भी पढ़ें : Jalandhar Crime News : हथियारों सहित पांच अपराधी गिरफ्तार
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…