Delhi News Update : भाजपा नेता कर रहे घटिया राजनीति : आतिशी

0
105
Delhi News Update : भाजपा नेता कर रहे घटिया राजनीति : आतिशी
Delhi News Update : भाजपा नेता कर रहे घटिया राजनीति : आतिशी

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर बोलते हुए भावुक हुई दिल्ली सीएम

Delhi News Update (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पारा भी बढ़ने लगा है। हांलाकि चुनाव आयोग ने अभी इन चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं किया है लेकिन सभी राजनीतिक दल अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर चुके हैं। वहीं पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। पहले उन्होंने प्रियकां गांधी वाड्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की उसके बाद दिल्ली सीएम आतिशी पर रविवार को विवादित बयान दे दिया। इन दो बयान के बाद भाजपा नेता कांग्रेस और आप के निशाने पर हैं। वहीं भाजपा नेता इस बारे चुप्पी साधे बैठे हैं।

दिल्ली सीएम ने की प्रेस वार्ता

दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी। वह इस दौरान भावुक भी हो गईं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली चुनाव में अपने काम के आधार पर वोट मांग रही हूं लेकिन कुछ लोग मेरे बुजुर्ग पिता को गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी जीवनभर शिक्षक रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के हजारों गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार के बच्चों को पढ़ाया। आज वे 80 साल के हैं। वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल नहीं पाते हैं।

आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि ऐसे बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे। उन्होंने कहा कि इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर तक गिर सकती है, मैं सोच नहीं सकती। बिधूड़ी 10 साल तक दक्षिणी दिल्ली के लोगों के लिए क्या काम किया? वो अपने काम के आधार वोट मांगे। मेरे बुजुर्ग पिताजी को गालियां देकर वोट मांग रहे हैं। यह दुख की बात है।

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में गैंगवार, युवक की गर्दन में मारी गोली

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Today : दिल्ली में कोहरे-बारिश से बढ़ी ठंड