Delhi News : भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया विवादित बयान

0
136
Delhi News : भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया विवादित बयान
Delhi News : भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिया विवादित बयान

कहा, सड़कों पर हिरनी के जैसे घूम रही है आतिशी

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं के एक दूसरे पर बयान भी तेज हो रहे हैं। इसी बीच कुछ नेता विवादित बयान देकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस विधानसभा चुनाव के दौरान जिस नेता ने सबसे ज्यादा विवादित बयान दिए हैं वे हैं कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी। यह भाजपा नेता लगातार विवादित बयान देकर चर्चा में बना हुआ है। पहले जहां उन्होंने प्रियंका गांधी और सीएम आतिशी पर आपत्तिजनक बयान दिया था। वहीं गत दिवस एक बार फिर से दिल्ली सीएम आतिशी पर विवादित टिप्पणी करके वे सुर्खियों में आ गए हैं।

आतिशी के बारे में ये बोले रमेश बिधूड़ी

बुधवार को रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं। जानकारी के लिए बता दें कि कालकाजी विधानसभा से रमेश बिधूड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा कि यहां कोई लड़ाई नहीं है। यहां बहुत बड़ी सत्ता विरोधी लहर है। लोगों ने आतिशी को विदाई दे दी है। उनके नामांकन के समय कालकाजी से 50 लोग भी नहीं थे। हम राजनीति में लोगों की सेवा करने आए हैं। अरविंद केजरीवाल की तरह झूठ बोलकर सीएम बनने नहीं आए।

कालकाजी को समस्या मुक्त करेंगे

कालकाजी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि यहां मुद्दे सड़क संपर्क, पानी के मुद्दे, सीवरेज के हैं। गोविंदपुरी और कालकाजी के लोग पिछले चार सालों से जिन आप-दा से परेशान हैं। हम उन मुद्दों को उठाएंगे। हम चुनाव इसलिए लड़ रहे हैं ताकि लोग अपने अधिकारों का लाभ उठा सकें। दिल्ली को आप-दा से मुक्त कर सकें।

प्रवेश वर्मा पर एफआईआर दर्ज

वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। दिल्ली पुलिस ने चुनाव आयोग की चिट्ठी मिलने के बाद प्रवेश वर्मा के खिलाफ जूते बांटने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप अब लोकपाल की बात नहीं करती : कांग्रेस

ये भी पढ़ें : Delhi Weather News : दिल्ली में दो दिन बारिश की संभावना, फिर बढ़ेगी ठंड