Delhi Breaking News : बढ़ सकती हैं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें

0
211
Delhi Breaking News : बढ़ सकती हैं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें
Delhi Breaking News : बढ़ सकती हैं भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की मुश्किलें

केजरीवाल की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने दिए आदेश

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा की तारीख का ऐलान होते ही राजनीतिक बयानबाजी एकदम तलख हो गई है। सभी नेता एक दूसरे पर खुलकर आरोप लगा रहे हैं। आप नेताओं ने पीएम आवास के साथ-साथ जो दूसरा मुद्दा उछाला है वह है भाजपा नेता द्वारा लोगों को रुपए बांटने का । आप नेताओं ने बीते दिन भी इसी मुद्दे को लेकर भाजपा नेता के घर के बाहर प्रदर्शन किया था।

अब एक बार फिर से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले और चिठ्ठी सौंपी। चिट्ठी में उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत रेड करने की बात कही है। शिकायत पर आयोग ने इसकी जांच करने के आदेश दिए हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी को आप की शिकायत की जांच करने, तथ्यों का पता लगाने और आदर्श आचार संहिता के अनुसार तत्काल उचित कार्रवाई करने को कहा है। कार्रवाई की रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी।

केजरीवाल ने पत्र में ये आरोप लगाए

केजरीवाल ने पत्र में आरोप लगाया है कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुले में 1100 रुपये बांट रहे हैं। वो सरासर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं। इसके अलावा डीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर किया जाए।

फर्जी वोट बनवा रहे भाजपा नेता

चुनाव आयुक्त से मिलकर बाहर आने पर प्रेस से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि प्रवेश वर्मा जॉब कार्ड बनवा रहे हैं। यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनवाए जा रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 13 हजार नए वोटर कैसे बने, बहुत बड़े पैमाने पर घोटाला हो रहा है। प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए।

आप ने जाटों का अपमान किया : प्रवेश वर्मा

प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने मुझे देशद्रोही कहा और जाटों का अपमान किया। दिल्ली में पहली बार जाट मुख्यमंत्री पूजनीय डॉ. साहिब सिंह जी को भाजपा ने ही बनाया था। मुझे देशद्रोही कहा, देशभक्त जाटों का अपमान किया और अब जब नई दिल्ली की सीट खिसकती दिखी, तो जाट आरक्षण का श्नाटकश् करने लगे। अरविंद केजरीवाल जी, जाट समाज आपकी सियासी चालों को बखूबी समझ चुका है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : 6 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान, आज घने कोहरे का अलर्ट

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस