Punjab Crime News : सुल्तानपुर लोधी में भाजपा नेता की हत्या

0
89
Punjab Crime News : सुल्तानपुर लोधी में भाजपा नेता की हत्या
Punjab Crime News : सुल्तानपुर लोधी में भाजपा नेता की हत्या

दो गंभीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Punjab Crime News (आज समाज), कपूरथला : गुरुवार देर रात सुल्तानपुर लोधी में कुछ अज्ञात युवकों ने भाजपा युवा मोर्चा के प्रधान हनी कुमार पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जिस समय भाजपा नेता पर हमला किया गया उस समय उनके साथ दो साथी भी मौजूद थे। अचानक हुए हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने हनी कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दोनों युवक गंभीर रूप से घायल है।

डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि भाजपा युवा मोर्चा के नेता हनी कुमार देर रात दाना मंडी में गंभीर घायल अवस्था में मिला था। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां ड्यूटी डॉक्टर में उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को राउंडअप भी किया गया है।

एक माह में भाजपा नेता पर तीसरा हमला

मृतक के परिजनों ने बताया कि हनी कुमार पुत्र सुरेंद्र पाल अपने दोस्तों अजय कुमार बंटी, अमन कुमार के साथ बाइक पर गया था। कुछ देर बाद तीनों गंभीर घायल अवस्था में दाना मंडी में मिले। उनके शरीर पर तेजधार हथियारों से वार किए गए हैं। सभी को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ला सैदा के युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला किया है।

उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने से मोहल्ले सैदा के नौजवानों ने तीसरा हमला किया है। जिसमें उसकी जान चली गई। डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और परिवार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को राउंडअप भी किया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें : Mohali Crime News : विदेशी छात्रा के हत्यारोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हथियार रिकवर करने गई पुलिस टीम पर हमला

बटाला में घर बुलाकर युवक की हत्या

बटाला में पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के अधीन पड़ते गांव तलवंडी हिंदूआ पत्ती में एक युवक को अपने घर में बुलाकर उसके पेट में किरच मारकर उसका कत्ल कर दिया गया। मृतक की पहचान सचिन (28) निवासी गांव धर्मकोट पतन के रूप में हुई है। मृतक डेरा बाबा नानक में पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत था। वहीं, डेरा बाबा नानक पुलिस आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : महिला ने प्रेमियों से करवाई पति की हत्या

ये भी पढ़ें : Punjab Pollution News : धुंए और धुंध की चादर में लिपटा पंजाब