BJP Leader Manoj Wadhwa : करनाल में भाजपा नेता मनोज वाधवा के घर ED ने खंगाला रिकॉर्ड, वाधवा से की पूछताछ

0
184
वाधवा से की पूछताछ
वाधवा से की पूछताछ
  • अवैध खनन कारोबार और उसके नेटवर्क को खंगालने हरियाणा पहुंचीं ED की टीमें , प्रदेशभर में छापेमारी , व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त के बीच करनाल में भाजपा नेता मनोज वधवा के घर टीम ने खंगाला रिकॉर्ड, वाधवा से की पूछताछ

Aaj Samaj (आज समाज), BJP Leader Manoj Wadhwa, करनाल , 4 जनवरी , इशिका ठाकुर :
अवैध खनन मामले में ईडी की टीम ने दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में बड़ी छापेमार कार्रवाई की है। ईडी की टीम सोनीपत कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर सहित करीब 20 जगहों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, करनाल में बीजेपी नेता मनोज वधवा के घर पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है।

करनाल में आज सुबह बीजेपी नेता मनोज वाधवा के सेक्टर- 13 स्थित घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की। जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6:00 बजे छापेमारी करने पहुंचे। घर में पहुंचते ही गेट अंदर से बंद कर दिया गया और किसी के भी अंदर और बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी गई। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने कुछ दस्तावेजों की जांच की। साथ ही परिवार वालों से पूछताछ की है। मनोज वधवा एक माइनिंग कारोबारी भी हैं और यमुनानगर में माइनिंग का काम करते हैं। हालांकि रेड करने वाले अधिकारियों की तरफ से कोई भी जानकारी अभी नहीं दी जा रही है। ईडी की टीम ने इस दौरान किसी को भी घर के अंदर जाने की अनुमति नही दी।

छापेमारी के दौरान घर और उनके ठिकानों पर न तो किसी को घर के अंदर जाने दिया गया और न ही घर से बाहर निकलने दिया। छापेमारी के दोरान स्थानीय पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बल भी मौजूद रहे।

वहीं, हरियाणा में ईडी की दस्तक के बाद हरियाणा के राजनीति गलियारों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सोनीपत विधानसभा से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, करनाल में भाजपा नेता मनोज वधवा ,पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के करीब 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी की जा रही। यह छापेमारी अवैध खनन में हुई एफआईआर पर की जा रही है।

गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश के बाद खनन करने को लेकर पहले भी कई एफआईआर दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें  : Accident Due To Fog : करनाल बसताड़ा टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण हुआ हादसा, खराब ट्रक में जा घुसी मोटरसाइकिल

यह भी पढ़ें  : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र

Connect With Us: Twitter Facebook