बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत भाजपा नेता के बेटे की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। भाजपा नेता के पन्द्रह साल के बेटे शेखर (15) की हत्या केबाद बासौली गांव मेंस्थिति को नियंत्रित रखने के लिए गांव में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। पीड़ित पक्ष ने नौ नामजद और 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक हमलावरों की शिनाख्त हो गई है। एक सूप और दूसरा दोघट कस्बे का रहने वाला है। गौरतलब है कि चक्की पर आटा पिसाई को लेकर गांव में कहा सुनी हई। कहासुनी से झगड़ा बढ़ता गया और गोलाी लगने से भाजपा नेता पदम कश्यप के बेटे शेखर की मौत हो गई। बता दें कि सोमवार को बासौली के राजबीर तोमर पक्ष के 20-25 लोगों ने आटा चक्की चलाने वाले ओमप्रकाश कश्यप के परिवार पर हमला किया। इस हमले में गोलाी लगने के कारण शेखर की मौत हो गई। मंगलवार को पदम ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश और हमले का मुकदमा दर्जकराया है। निशांत पुत्र राजबीर, हिमांशु उर्फ भूरा पुत्र राजकुमार, विशु पुत्र सुशील, विशाल पुत्र सुशील, रितिक पुत्र संजू, मोहित शर्मा पुत्र कृष्णपाल शर्मा, शुभम उर्फ टोनी पुत्र नरेश, नितिन पुत्र राजकुमार और मनप्रीत पुत्र महीपाल और करीब 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जहुआ है। ग्रामीणों के हमले में मारा गया एक किशोर सूप गांव निवासी रचित (16) उर्फ गोलू है। दूसरे की शिनाख्त दोघट निवासी सचिन (20) के रूप में हुई है।
Home राज्य उत्तर प्रदेश BJP leader killed, controversy over flour mill, PAC deployed in village: भाजपा...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.