Aaj Samaj (आज समाज),BJP Leader Harpal Dhanda, पानीपत : भाजपा नेता हरपाल ढांडा ने शनिवार को सेक्टर 12-13 में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि  विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा सरकार की प्रमुख योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लाभार्थियों तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि देश के वंचित लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम गांव व अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। हरपाल ढांडा ने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा इत्यादि भी उपस्थित रहे। भाजपा नेता हरपाल ढांडा ने उपस्थित जनसमूह को संकल्प शपथ भी दिलवाई।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 30 Dec 2023 : आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है, पढ़ें अपना राशिफल