- विभागों द्वारा लगाए स्टालों का अधिकारियों के साथ किया अवलोकन
- भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चले मोदी मनोहर के साथ चले : सलूजा
- गजेंद्र सलूजा ने दिलाई लोगो को भारत को विकसित देश बनाने की शपथ
Aaj Samaj (आज समाज),BJP leader Gajendra Saluja, पानीपत : प्रधान मंत्री मोदी का स्वप्न तथा लक्ष्य है की भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बने। इसी लक्ष्य को लेकर मोदी दिन रात मेहनत कर रहे है । हमारा भी कर्तव्य है की अपने प्यारे भारत को देश को विकसित बनाने के लिए मोदी मनोहर के साथ चले। ये शब्द भाजपा राष्टï्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने मोहाली गांव में विकसित भारत यात्रा में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए कहे। गजेंद्र सलूजा ने कहा की मोदी तथा मनोहर की सरकारें आपके द्वार पहुंच रही है। पात्र लोगो को ढूंढ ढूंढ कर लाभ दे रही है । ऐसा पहली बार हो रहा है की सरकार आपके घर द्वार पहुंचकर आपकी समस्या सुन तथा हल कर रही है।
जी ट्वेंटी की सफल अध्यक्षता तथा चंद्रयान की सफलता का भी जिक्र किया
पहले की सरकारों में छोटे छोटे कामों के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे अब घर बैठे आपके राशन कार्ड, पेंशन आदि सेवा घर बैठे मिल रही है। उन्होंने कहा की मोदी मनोहर सरकारें अंतोदय के सिद्धांत का पालन पूरी दृढ़ता से कर रही है। गजेंद्र सलूजा ने आयुष्मान, चिरायु, विवाह शगुन योजन,मनोहर सरकार द्वारा छ: सौ से अधिक सेवाएं ऑन लाइन करने का जिक्र किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में जनधन योजना, हर घर नल से जल, स्वच्छ भारत मिशन, जी ट्वेंटी की सफल अध्यक्षता तथा चंद्रयान की सफलता का भी जिक्र किया। गांव में पहुंचने पर गांव के सरपंच गुलशन गलहोतरा तथा पंचायत के अन्य सदस्यों ने गजेंद्र सलूजा का फूल मालाओं से तथा चद्दर भेंट कर स्वागत किया।
स्टालों का अवलोकन किया
गजेंद्र सलूजा ने उपमंडल अधिकारी (नागरिक) समालखा अमित कुमार तथा अन्य साथ अधिकारियों के साथ सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। गजेंद्र सलूजा ने मोदी सरकार तथा मनोहर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर उनके अनुभव जाने। उन्होंने उज्जवला योजना के पात्र लोगो को गैस चूल्हे वितरित किए। उन्होंने उपस्थित जन को भारत को विकसित देश बनाने की शपथ भी दिलाई। सामाजिक क्षेत्र में उत्तम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया तथा कृषि विभाग द्वारा निकाली जा रही रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहूजा, कार्यकारी अभियंता प्रदीप, सहायक जन सम्पर्क तथा सूचना अधिकारी दीपक पराशर आदि मुख्य रूप से मोजूद रहे
- India News Manch 2023 Akhilesh: महिलाओं के विरोध में न सपा न कभी मुलायम रहे
- India News Manch 2023 Update: लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करेगी बीजेपी : सांसद रवि किशन
- India News Manch 2023 Live: सत्य ही सनातन, डीएमके डेंगु, मलेरिया व कोड का शार्ट
Connect With Us: Twitter Facebook