नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो चुका है। दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों में भी प्रदूषण विकराल रूप ले चुके हैं। प्रदूषण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट तक ने टिप्पणी की है इसके अलवा भाजपा नेता इस मसले पर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिख चुके हैं। इन सबके साथ एक बार फिर भाजपा विधायक ने पाकिस्तान कनेक्शन जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। मेरठ से भाजपा नेता विनीत सिंह ने कहा है कि ये प्रदूषण देश के लिए घातक है। ये प्रदूषण आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है और हर व्यक्ति इससे प्रभावित है। इस पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से चर्चा सुनने में आ रही है और दिल्ली सरकार कह रही है कि यह पराली जलाने से हो रहा है। फिर कह रहे हैं कि यह प्रदूषण उद्योगों से हो रहा है। किसान और उद्योग हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है। किसान और व्यापारी को इतना प्रभावित मत कीजिए। अगर ये दोनों प्रभावित हुए तो मेरा देश चल नहीं पाएगा। यह जहरीली हवा हो सकती हो किसी बगल के मुल्क पाकिस्तान ने छोड़ी हो जो हमसे घबराया हुआ हो। जब-जब युद्ध हुआ है तो भारत ने हमेशा पाकिस्तान को धूल चटाई है और उसे मुंह की खानी पड़ी है। जब से मोदी जी, अमित शाह और भाजपा की सरकार बनी है तब से पाकिस्तान कंगाल हो गया है। मुझे लगता है कि यह कृष्ण और अर्जुन का युग है।